News Nation Bharat
राज्यमध्य प्रदेश

छात्र-छात्राओं को मिली सौगात! विद्यालय में निशुल्क साइकिल वितरण किया गया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : पवन पाटीदार

स्कूल में निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गईं। साइकिल लेने के बाद छात्र-छात्राओं ने कहा कि अब स्कूल आने-जाने में समय की बचत होगी। शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय जयनगर जौधाना एवं शासकीय हाई स्कूल निपानिया तुला में विद्यार्थियों को नसाइकिलें वितरित की गई। आयोजित नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में जब विद्यार्थियों को साइकिलें प्राप्त हुईं, तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। निःशुल्क साइकिल प्राप्त होने पर वे अत्यंत प्रसन्न हैं और इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं राज्य मंत्री डॉक्टर गौतम टेटवाल को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।

समाजसेवी मोहन नागर ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को विद्यालय तक पहुँचने में सुविधा प्रदान करना है। परिवहन की सुविधा के अभाव में कई विद्यार्थी नियमित रूप से विद्यालय नहीं पहुँच पाते, जिससे उनकी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न होता है। ऐसे में सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना न केवल बच्चों को स्कूल आने में सहायक है, बल्कि इससे शिक्षा के प्रति उनका जुड़ाव और निरंतरता भी बनी रहती है। इस अवसर पर जन शिक्षक गिरीश नागर, जन शिक्षक सत्यनारायण शर्मा, प्राचार्य महेश नागर जसवंत चौहान, समाज सेवक मोहन नागर पवन पाटीदार, भाजपा महामंत्री कमल तोमर, भ्याना फूल सिंह अहीरवाल, राजेश बैरागी, धीरज तोमर, हीरालाल भिलाला, गोकुल सिंह प्रतिहार, अतिथिशिक्षक जगदीश मालवीय, ललित नागर एवं छात्र-छात्राएं एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

Related posts

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा लगे : रामदेव रवि

Manisha Kumari

डिघिया पुलिस चौकी क्षेत्र में नाबालिग लड़की से युवक ने की सरेराह छेडछाड़

Manisha Kumari

कालापीपल में स्मैक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

Leave a Comment