इकोनॉमिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड” के नाम से एसोसिएशन के पंजीकरण हेतु प्रस्ताव किए गए पारित
इकोनॉमिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड (EAJ) की पहली आम सभा 3 अगस्त 2025 को बिहार क्लब, कोर्ट रोड, रांची में आयोजित हुई। बैठक सुबह 11:30 बजे प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजे तक चली, जिसमें लगभग 85 सदस्य ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से शामिल हुए। बैठक का संचालन डॉ. नितेश राज ने किया। स्वागत भाषण डॉ. ज्योति प्रकाश विभागाध्यक्ष ने दिया और एसोसिएशन की संक्षिप्त जानकारी डॉ. पी.सी. देवघरिया ने प्रस्तुत की, जबकि सचिवीय प्रतिवेदन डॉ. रंजना श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ वंदना राय पूर्व विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग ने किया। बैठक में कार्यकारिणी समिति एवं पदाधिकारियों की सूची का अनुमोदन, कार्यकारिणी द्वारा पारित संविधान (MOA) और नियम-विनियम की स्वीकृति, तथा “इकोनॉमिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड” नाम से एसोसिएशन के पंजीकरण हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही, सचिव को कार्यकारिणी की अनुमति से वार्षिक सम्मेलन एवं अर्थशास्त्र तथा संबद्ध विषयों में शोध व शिक्षण संबंधी गतिविधियों के आयोजन के लिए अधिकृत किया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि झारखंड की अर्थव्यवस्था पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज विज्ञान, वाणिज्य और प्रबंधन के शोधकर्ताओं एवं शिक्षाविदों से पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। बैठक के दौरान उपाध्यक्ष डॉ. अमिताभ मुखर्जी, डॉ. ए. एस. मित्रा, सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए गणमान्य शिक्षाविदों ने संबोधित किया। अंत में अध्यक्ष प्रो. इंद्रजीत साहू के मार्गदर्शन और डॉ. वंदना राय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ। बैठक में कार्यकारिणी समिति के डॉ. धीरज मणि पाठक, डॉ. दिलीप प्रसाद सहित अन्य प्रतिष्ठित शिक्षाविद और शोधकर्ता शामिल थे। एसोसिएशन ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में झारखंड में अर्थशास्त्र और संबद्ध विषयों के शोध और शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।