News Nation Bharat
राज्यमध्य प्रदेश

महाकाल की तर्ज पर मणिमहेश रूप में भक्तों से मिलने, शाही सवारी पर निकले भोलेनाथ

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

डमरू के निनाद के साथ अंबे सरकार दरबार में पार्थिव शिवलिंग निर्माण

भोपाल : मां अंबे सरकार जनता कॉलोनी में प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी सावन मास की नवमी तिथि रविवार को विशाल पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन किया गया। कथावाचक शशांक शेखर महाराज के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने शिव पंचाक्षरी मंत्र के साथ श्रद्धापूर्वक पार्थिव शिवलिंग एवं रूद्री का निर्माण किया। इस दौरान शशांक शेखर महाराज ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण के प्रताप का वर्णन कर उसके पुण्य फल प्राप्ति के बारे में बताया। जिसके बाद पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक कर मनमोहक रूप में श्रृंगार किया गया। महाकाल रूपी शिवलिंग का षोडशोपचार विधि से पूजन के बाद महाआरती की गई। भक्तों ने बड़े ही भाव से भोलेनाथ का पूजन-अर्चन किया। इसके बाद बाबा महाकाल की तर्ज पर मणिमहेश रूप में पालकी पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले।

समिति के डमरू दल ने बाबा के मनमोहक सवारी को और भी आकर्षक बना दिया। जिसकी धुन में मगन हो नगरवासियों ने गाजे-बाजे के साथ बम भोले के जयकारे लगाए। भ्रमण के पाश्चात संकटमोचन हनुमान मंदिर में बनाए गए कृत्रिम कुंड में पार्थिव शिवलिंग का विसर्जन किया गया।

Related posts

गुजरात में गम के बादल : पूर्व CM विजय रूपाणी समेत 133 लोगों की मौत

PRIYA SINGH

घर वा दुकान के बाहर कूड़ा रोड़ पर फेंकने वालों पर होगी कार्रवाई : ईओ स्वर्ण सिंह

Manisha Kumari

गोमिया के हजारी मोड़ पर एक कदम समाजिक संस्था के प्रधान कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Manisha Kumari

Leave a Comment