ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यसवीर सिंह ने थाना प्रभारी राजीव सिंह को जिस उम्मीद के साथ कार्य दक्षता देखते हुए थाने से हटाकर कोतवाली की कमान सौंपी है। उस उम्मीद पर थाना प्रभारी खरे उतरते हुए नजर आ रहे हैं। यहां तैनात होने के बाद पहला बड़ा खुलासा किया है। बछरावां कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपए के सोलर पैनल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। चोरी किए गए पैनल के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिन पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
बुधवार को थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थानाक्षेत्र में भ्रमण के दौरान लाखों रुपए के सोलर पैनल चोरी करने वाले गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें राहुल पुत्र जानकीशरण निवासी ग्राम सारीखेड़ा थाना बछरावां, लवकुश पुत्र जानकी शरण निवासी सारीखेड़ा, सोनू पुत्र सहदेव निवासी सरीखेड़ा लवकुश उर्फ कट्टू पुत्र बाबूलाल निवासी सलेमपुर अचाका थाना नगराम जनपद लखनऊ के पास से जामा तलाशी में एक हैंडपंप इंडियामार्क एक हॉर्स पावर की टुल्लू मोटर, 5 सोलर पैनल एक एलइडी टीवी एक सेटअप बॉक्स बरामद किया है। अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक चौकी इंचार्ज चुरूवा मनीष जायसवाल, आरक्षी गोविंद कांस्टेबल, अमित मौर्य द्वारा गिरफ्तार किया गया है।