News Nation Bharat
राज्यझारखंड

नेमरा पहुंचे केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, दिशोम गुरू को अर्पित की श्रद्धांजलि

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

1.दिशोम गुरू के श्राद्ध कर्म में होंगे शामिल
2.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन से की मुलाकात

साहिबगंज : झामुमो केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा भारी मन से दिशोम गुरू शिबू सोरेन के श्राद्घ कर्म व संस्कार भोज में शामिल होने रामगढ़ के नेमरा पहुंचे। यहां उन्होंने दिशोम गुरू को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं शोकसंतप्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर उनके दुख में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि गुरूजी आज भी साथ हैं। उनके बिना इतने दिन होने को हैं लेकिन उनका स्थान उन्हीं के लिए है। उनका जाना शारीरिक रूप से तो हुआ है लेकिन गुरूजी आत्मीय रूप से आज भी हम सबके साथ हैं। पंकज मिश्रा ने गुरूजी के साथ गुजारे पलों को याद किया। कहा कि उनका सानिध्य प्राप्त करना उनके जीवन का स्वर्णिम काल रहा। पथ प्रदर्शक बन कर गुरू जी हमेशा हम सबके साथ रहेंगे। साथ में लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, केंद्रीय समिति सदस्य संजय गोस्वामी भी शामिल थे।

Related posts

परिवहन विभाग के द्वारा वाहन जांच अभियान

News Desk

फुसरो नगर परिषद द्वारा वोटिंग फोर मिटिंग को लेकर बैठक किया गया

Manisha Kumari

चलकरी से हज ए उमरा के लिए मां के साथ बेटा भी रवाना

Manisha Kumari

Leave a Comment