News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेश

रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ-ग्रहण समारोह सम्पन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

ब्यूरो रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह

रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन (RCA) की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ-ग्रहण एवं सम्मान समारोह कचहरी रोड स्थित दीप पैलेस में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधायिका अदिति सिंह की अनुपस्थिति में विशिष्ट अतिथि सदफ़ ख़ान (प्रिंसिपल, रायन इंटरनेशनल स्कूल) ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। सदफ़ ख़ान ने अपने संबोधन में RCA की इस पहल की सराहना की और शिक्षा जगत को एकजुट करने के प्रयास को सराहनीय बताया। RCA अध्यक्ष तारिक़ ख़ान ने कहा, “यह संगठन रायबरेली के शिक्षा क्षेत्र का सशक्त मंच है, और हम शिक्षा के स्तर को नई ऊँचाइयों तक ले जाएँगे।” कार्यक्रम का संचालन आलोक श्रीवास्तव ने किया।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में तारिक़ ख़ान (अध्यक्ष), पवन विक्रम व रमा पांडेय (उपाध्यक्ष), हिमांशु (महासचिव), अंकित सैनी (महामंत्री), देशराज (कोषाध्यक्ष), और धर्मेन्द्र वर्मा (संगठन मंत्री) शामिल हैं। समारोह में संरक्षक मंडल के आलोक श्रीवास्तव, सूरज शुक्ला, नवीन सिंह, अमित शुक्ला, अज़मी जमाल, और अनुशासन समिति के आशीष त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी, मनीष निगम उपस्थित रहे। RCA ने 18 प्रतिष्ठित संस्थाओं और सामाजिक संगठनों को समाजहित में योगदान के लिए सम्मानित किया, जिनमें सेंट्रल बार एसोसिएशन, भारत विकास परिषद, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, शिव शक्ति सेवा मंडल, और अन्य शामिल रहे। शिक्षा, समाज सेवा, और व्यापार जगत की हस्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाया।

Related posts

भारतीय मजदूर संघ श्रमिक हितों की बात करनेवाला संगठन : रवींद्र पांडेय

News Desk

रायबरेली में फिट इंडिया के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा साईकिल रैली का किया आयोजन

Manisha Kumari

हरदोई जिला के मुसलमानों ने पुष्प वर्षा कर लगाएं जय श्री राम के नारे…. आखिर क्या पूरा मामला ?

Manisha Kumari

Leave a Comment