रिपोर्ट : विवेक कुमार
चास प्रखंड अंतर्गत सिल्फोर गांव में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर प्रसिद्ध कथावाचक श्री हेमंत दूबे जी द्वारा श्रीकृष्ण लीला की मनोहारी कथा का वाचन किया गया, जिसे सुनने के लिए स्थानीय ग्रामवासियों के साथ-साथ दूर-दराज से श्रद्धालु एकत्रित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि श्री त्रिपुरारी नाथ तिवारी उपस्थित रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। उन्होंने अपने संबोधन में श्रीकृष्ण की शिक्षाओं को आज के समाज में प्रासंगिक बताते हुए युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

इस सफल आयोजन के लिए जनहित नवयुवक समिति के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन समिति की ओर से सभी सदस्यों—प्रद्युम्न गोप, गोपाल तिवारी, राजकुमार तिवारी, प्रह्लाद तिवारी, एवं शंकर गोप—का विशेष रूप से आभार प्रकट किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया और वातावरण भक्ति एवं उल्लास से परिपूर्ण रहा।