News Nation Bharat
राज्यझारखंड

डैफोडिल्स एकाडेमी करकेंद में हुआ केंसर जागरूकता शिविर का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : ललित प्रसाद

केंदुआ : आज, गुरुवार दिनांक 28 अगस्त करकेंद बाजार स्थित डैफोडिल्स, एकाडेमी में रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल के तत्वावधान में सर्वाइकल केंसर टीकाकरण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में डाक्टर नितू सहाय एवं डाक्टर विभास सहाय इस केंसर के दुष्प्रभाव एवं उससे बचने के उपाय के बारे में सभी को विषेश जानकारिया दिया। इस शिविर में लगभग 100 विद्यालय के छात्रा, अभिभावक एवं शिक्षिका उपस्थित थे। विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी ने रोटरी क्लब के सभी सदस्यो एवं अभिभावको गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्होने बताया कि यह डैफोडिल्स एकाडेमी के छात्राओ का सोभाग्य है कि रोटरी क्लब, धनबाद के द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया एवं निशुल्क टीकाकरण भी किया जाएगा।

इस शिविर को सफल बनाने में विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष, विनीत तुलसीयान, कोषाध्यक्ष, पंकज गोयल, सदस्यो में राहुल डोकानिया, दिव्यान तिवारी, मनीष लाला, स्वेता तुलसीयान, नीतू कनोरिया, प्रतिमा गोयल, एवं रेणु गोयल का सराहनीय योगदान रहा। अंत में रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं सदस्यो द्वारा उपस्थित सभी अभिभावक, छात्राओ एवं शिक्षको को उत्तम जलपान कराया गया।

Related posts

यूपी के प्रयागराज डीसीपी के सूचना पर ऑनलाइन गेमिंग और स्कैम कर लोगों को ठगने वाले 12 साइबर अपराधियों को गोपालगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Desk

फुसरो नगर में महिला मोर्चा के विस्तार किया गया और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण किया

Manisha Kumari

आर पी शाही 95 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेसी इंटक नेता का निधन

News Desk

Leave a Comment