सोयाबीन से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरा, ट्रक का कांच तोड़कर ड्राइवर की बचाई गई जान

रिपोर्ट : महेश कुमार धामने

घटना शुक्रवार सुबह करीब 3-4 बजे की है जहां खंडवा से 30 टन सोयाबीन भरकर खंडवा ऑइल्समिल जा रहे ट्रक ने खंडवा से दुल्हार के बीच सैय्यादपुर खैगावाड़ा के पास अनियंत्रित होकर नाले पर बने पुल की रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे जा गिरा। पुल की इतनी ऊंचाई से गिरने से ट्रक ड्राइवर ट्रक में ही फंस गया जिसे बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक का कांच तोड़कर निकाला गया और खंडवा जिला अस्पताल भेजा गया जिससे उसकी जान बच गई।

Other Latest News

Leave a Comment