रायबरेली गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहाने गया एक किशोर सई नदी में डूब गया घटना से मचे हड़कंप के बाद परिजनों के साथ ग्रामीण और गोताखोर नदी में कूदकर खोजने की कोशिश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
यहाँ थानाक्षेत्र के सलारपुर गांव में सोमवार को मां की तेरहवीं के बाद स्नान करने गए 17 वर्षीय अक्षत द्विवेदी पुत्र राघव राम द्विवेदी का पैर फिसल गया, जिससे वह सई नदी के गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने काफी तलाश की, लेकिन किशोर का कोई पता नहीं चल सका। हादसे के पांच घंटे बीत जाने के बाद भी गोताखोरों की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। इस लापरवाही से ग्रामीणों और परिजनों में गहरी नाराज़गी है। नदी किनारे रोते-बिलखते परिजनों का बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते गोताखोरों की टीम भेजी जाती तो शायद किशोर को बचाया जा सकता था। फिलहाल पुलिस और स्थानीय लोग अपने स्तर पर तलाश जारी रखे हुए हैं।