सतबरवा (पलामू) : सतबरवा प्रखंड के बोहिता पंचायत सचिवालय से शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के उपकरण चुरा लिए। पंचायत भवन का मुख्य ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और वहां रखे तीन सेट कंप्यूटर, एक इनवर्टर, दो बड़े बैटरी, एक स्टेबलाइजर, तीन प्रिंटर एवं एक आरओ मशीन को लेकर फरार हो गए जबकि एक खराब प्रिंटर को चोरों ने बाहर झाड़ियों में फेंक दिया था। चोरी की इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मुखिया प्रतिनिधि लालबिहारी शाह ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब पंचायत सचिवालय को चोरों ने निशाना बनाया हो। वर्ष 2018 में भी यहां चोरी का प्रयास किया गया था, लेकिन उस समय असफल रहे थे। इस बार चोरों ने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया है, जिससे पंचायत कर्मी एवं स्थानीय लोग चिंतित हैं।
मुखिया कलावती देवी ने चोरी की लिखित शिकायत लेस्लीगंज थाना में दर्ज कराई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वहीं लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और कुछ संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द चोरी की गुत्थी सुलझा ली जाएगी और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद स्थानीय लोग अब पंचायत भवन की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं, ताकि सरकारी संपत्ति को चोरों से सुरक्षित रखा जा सके।