News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेश

पंप मालिक कर रहे है नियमों की अनदेखी, प्रतिबंध के बावजूद भी प्लास्टिक के बोतल में दिया जा रहा पेट्रोल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

डलमऊ (रायबरेली) : पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों के लिए न मान्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और न ही एक्सप्लोसिव एक्ट के नियमों का पालन किया जा रहा है। इन पेट्रोल पंपों पर खुलेआम नियमों का मखौल उड़ाया जा रहा है। रोक के बाद भी बोतलों में पेट्रोल दिया जा रहा है। इससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। सवाल यह है कि आखिर जब बोतल में पेट्रोल देने पर पाबंदी है, इसके बाद भी पंपों पर खुलेआम इस नियम से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है। डलमऊ क्षेत्र के ऊंचाहार-लालगंज रोड पर स्थित सिंह पेट्रोल पंप पर कोल्ड्रिंग की बोतल में पेट्रोल देने का एक वीडियो सामने आया है। जहां पंप के कर्मचारी के द्वारा बोतल में पेट्रोल दे रहा हैं। खुलेआम नियमों का मखौल उड़ाएं जाने से कभी भी बड़ी घटना हो सकती हैं, लोगों के सुरक्षा के मद्देनजर इस पर पाबंदी लगाना जरूरी भी है, लेकिन पंपों पर खुलेआम इस नियम से खिड़वाड़ किया जा रहा है और बिना आनाकानी किए बोतलों में पेट्रोल डाल दिया जाता हैं। विस्फोटक अधिनियम के तहत इसके लिए सरकार ने सुरक्षा नियम तय किए हैं। जिसका पालन सभी पेट्रोलियम कंपनी के पंपों में अनिवार्य रूप से करना होता है। लेकिन डलमऊ क्षेत्र के पेट्रोल पंप में कर्मचारी इस नियम को ठेंगा दिखाकर पेट्रोल बेच रहे हैं ।

खतरनाक हैं प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल

पेट्रोलियम पदार्थ अत्यंत ज्वलनशील होता है आसपास हल्की सी भी चिंगारी भारी पड़ सकती है। पेट्रोल पंप में ग्राहकों को प्लास्टिक की बोतलों या कंटेनरों में पेट्रोल देना प्रतिबंधित है। लोग पानी की प्लास्टिक बोतलों को पेट्रोल लाने ले जाने में उपयोग में लाते हैं जो काफी खतरनाक है। यदि पेट्रोल देते समय इसमें आग लग जाए तो पंप में गंभीर हादसा हो सकता है । पेट्रोल पंपों पर प्लास्टिक व शीशी में पेट्रोल देना गलत है। जनसुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर पेट्रोल पंप स्वामियों को भी सजगता बरतनी चाहिए।

Related posts

Lucknow : बहराइच दंगा पीड़ितों से मिलने जा रहे जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रतिनिधिमंडल को लखनऊ एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लिया

Manisha Kumari

चेंबर के गठन के बाद फसरो बाजार के विकास में तेजी आएगी : ओम प्रकाश अग्रवाल

Manisha Kumari

एडीएम वित्त एवं राजस्व ऑफिस की जर्जर छत का गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बचे कर्मचारी

Manisha Kumari

Leave a Comment