News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

लोकसभा चुनाव में व्यय सामग्री, प्रचार सामग्री, वाहन किराया, होटल, जलपान, अन्य व्यय की दरें निर्धारित : डीईओ

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट-शशांक सिंह राठौर

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों द्वारा प्रचार-प्रसार में प्रयोग की जा रही प्रचार सामग्रियों के मूल्यांकन किये जाने हेतु प्रत्याशियों के व्यय लेखे में उनके द्वारा व्यय की जा रही धनराशि को उनके व्यय लेखा में दर्ज किये जाने हेतु व्यय सम्बन्धी सामग्री, मात्रा एवं निर्धारित दरों की सूची जारी की गई है। जिसमें शामियाना बल्ली फ्रेम पर प्रति वर्ग फिट 2.50 रुपये दर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार शामियाना बल्ली 6.25 रुपये, वाटरप्रूफ पंडाल 6.00 रुपये, शामियाना पाइप फ्रेम पर 6.25 रुपये, कनात 5.00 रुपये, पर्दे 1.20 रुपये निर्धारित दर रूपये सभी प्रति वर्ग फिट है। इसी प्रकार प्रति अद्द कुर्सी पाइप 3.00 रूपये, कुर्सी फाइबर 5.00, कुर्सी वीआईपी 25.00, कुर्सी हत्थेदार 8.00, मेज 19.00, चादर 15, दरी 25, चांदनी 25, मेजपोस 8, तख्त 28, चारपाई 28, गद्दा 22, ड्रम 200 ली 34, बाल्टी 10ली0 11 रूपये, गिलास प्रति सैकड़ा 6 रूपये, जग प्रति अद्द 7.50 रूपये, त्रिपाल 15 बाई 15 फिट 3.50 रूपये, बिछावन 3.50 रूपये, मैटिंग अच्छी/जूट मैट प्रति वर्ग फिट 1.25 रूपये, सोफासेट सेन्टर टेबल सहित 2 सीटर प्रति अद्द 85 रूपये, सेन्टर टेबल सहित 3 सीटर प्रति अद्द 250 रूपये, बैरियर प्रति अद्द 3100 रूपये सहित अन्य निर्वाचन व्यय सम्बन्धी दरे निर्धारित की गई है। इसी प्रकार प्रचार सामग्री/पण्डाल इत्यादि, वाहन का किराया (ड्राइवर भाड़ा सहित), होटल, जलपान व्यय के साथ ही अन्य निर्वाचन व्ययों सम्बन्धित दरे निर्धारित कर दी गई है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि निर्धारित की गयी दरों के अनुसार प्रत्याशियो द्वारा व्यय लेखा रजिस्टर तैयार किया जायेगा तथा लेखा टीम द्वारा व्यय की मदों का आंकलन किया जायेगा।

Related posts

जोशी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया

PRIYA SINGH

गरीब परिवारों के घर पहुंच कर दी दीपावली की शुभकामनायें, आर्थिक मदद के साथ बच्चों को बांटे पटाखे व मिठाई

Manisha Kumari

किसान की करंट लगने से हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

News Desk

Leave a Comment