वरिष्ठ पत्रकार श्री मुशाहिद सईद का निधन

भोपाल :- 27 जनवरी 2024 को उर्दू दैनिक नदीम के सीनियर जर्नलिस्ट मुशाहिद सईद खान का आज शनिवार दोपहर निधन हो गया है। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज चिरायु हॉस्पिटल में चल रहा था। उर्दू पत्रकारिता में मुशाहिद सईद खान का बड़ा योगदान रहा है। उनकी कमी राजधानी की पत्रकारिता में हमेशा महसूस की जाएगी। श्री मुशाहिद का जनाज़ा उनके घर टोल वाली मस्जिद अलोक प्रेस बुधवारा से रवाना होगा। उन्हें छावनी वाले क़ब्रस्तान में क़ब्रस्तान में ईशा की नमाज़ के बाद सुपुर्देखाक किया जाएगा l उनके जनाज़े की नमाज़ छावनी वाले क़ब्रस्तान के शेड में होगी।

Other Latest News

Leave a Comment