वडनगर गुजरात में प्रेरणा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपरांत पं० दी०द० उपा० राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज उड़वा अमेठी की कक्षा 11वीं की छात्रा बीनु के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का शुभाशीष प्रत्र दिनांक 11/09/2025 को स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त होने के उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेंद्र कुमार के नेतृत्व में आज दिनांक 13/09/2025 को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा छात्रा के माता-पिता का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के PTA अध्यक्ष एवं डॉ भीमराव अंबेडकर फाऊंडेशन उड़वा अमेठी अमेठी के संस्थापक एडवोकेट संत प्रसाद मौर्य जी ने छात्रा को सामान्य ज्ञान की पुस्तक एवं अन्य स्टेशनरी सामाग्री भेंटकर सम्मानित किया।

आयोजन का सकुशल संचालन सुरेंद्र कुमार गौतम, प्रवक्ता (संस्कृत) के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी एवं पूर्व ग्राम प्रधान उड़वा भीम सिंह, विद्यालय के शिक्षक- बीरेंद्र कुमार शर्मा, शक्ति कुमार चौरसिया, पवन कुमार चौहान, कैलाश चंद्र भूषण यादव, गिरीश कुमार प्रधानाध्यापक UPS उड़वा, किरन सिंह,शिव दुलारे शर्मा तथा अन्य कई अभिभावक उपस्थित रहे।
