अमेठी में पीएम मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

तिलोई मेडिकल कॉलेज को मिली 50 MBBS सीटों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर तिलोई मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने स्थानीय लोगों के साथ केक काटकर उत्सव मनाया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने प्रधानमंत्री की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना की। पीएम मोदी के जन्मदिन से ठीक एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी को बड़ी सौगात दी थी। तिलोई स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में 50 MBBS सीटों की मंजूरी देकर सीएम योगी ने जनपद के युवाओं और आमजन के चेहरे पर खुशी ला दी।

X (पूर्व ट्विटर) पर सीटों की ओपनिंग का एलान कर सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी दिखाई थी। इसी सत्र से कॉलेज में मेडिकल शिक्षा की शुरुआत हो रही है। इससे न सिर्फ अमेठी के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी बल्कि युवाओं को रोजगार और मेडिकल शिक्षा के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हुए लाइव प्रसारण के बाद लोगों ने खुशी जाहिर की और इसे अमेठी के लिए ऐतिहासिक दिन बताया।

Other Latest News

Leave a Comment