नगर परिषद फुसरो मे लोक कल्याण मेला का आयोजन

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन के निर्देश पर भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के द्वारा निर्देश के आलोक में पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक फुसरो नगर परिषद में लोक कल्याण मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए नप के सिटी मिशन मैनेजर सुजीत कुमार त्रिवेदी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य पथ विक्रेताओं को माइक्रो से क्रेडिट तक सुगम पहुंच बनाने, डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, क्षमतावर्धन एवम कल्याणकारी योजनाओं से सवंर्धन सुनिश्चित करना हैं। यह अभियान कई हितधारकों के सहयोग से लागू किया जायेगा। जिनमे ऋण देने वाली संस्थायें, डिजिटल भुगतान एग्रीगेटर, नगर विकास समितिया, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण, गैर संगठन संस्था, विक्रेता संगठन शामिल हैं।

लोक कल्याण मेला के दौरान नई पीएम स्वनिधि योजना का आवेदन संग्रह किया जायेगा और पहले से स्वीकृत आवेदनों को ऋण वितरण की सुविधा प्रदान की जायेगी। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के समन्वय से स्ट्रीट फूड वेंडर लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस लोक कल्याण मेला में तपन कुमार अड्डी, दिव्यांश मिश्रा, बेबी देवी, चिंता देवी, रेखा देवी, लक्ष्मी सिंह आदि शामिल हुए।

Other Latest News

Leave a Comment