बोकारो थर्मल गोविंदपुर ए पंचायत सचिवालय में पशु चिकत्सा शिविर का आयोजन संपन्न

बोकारो थर्मल गोविंदपुर ए पंचायत सचिवालय में गुरुवार को पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उपस्थित लगभग 20 पशुपालकों के बीच पशुओं हेतु कृमि नाशक दवा , विटामिन पाउडर तथा लीवर टॉनिक वितरित किया गया। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने उपस्थित पशु पालकों को पशुओं में होने वाले संक्रामक रोगों से बचाव के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही विभाग में संचालित मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी । योजनाओं के लाभ कैसे प्राप्त करें इस सम्बन्ध में भी बताया। मोबाइल वेटरनरी यूनिट के बारे में भी बताए कि पशु पालक टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर अपने बीमार पशुओं का निःशुल्क चिकित्सा करा सकते हैं।

इस विशेष पशु चिकित्सा शिविर में गोविंदपुर ए पंचायत की मुखिया अंजू आलम ने पंचायत के पशु पालकों को विभागीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु उत्प्रेरित की। शिविर के मुख्य उद्देश्य स्वस्थ्य पशु स्वस्थ्य परिवार का नारा देकर ग्रामीणों की हौसला बढ़ाई। मौके पर पशु पालन विभाग के आयुष यादव,संतोष महतो ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। मौके पर अशोक साव, पान बीबी, मोहम्मद अकील, मोहम्मद मुनाजिर, आबिद रजा, शबीना खातून, अनीता देवी, बसवा देवी आदि लोग उपस्थित थे।

Other Latest News

Leave a Comment