मुकुन्दा पंचायत की सरकारी जमीन पर ओबी डंपिंग का आरोप, ग्रामीणों ने विधानसभा समिति से की कार्रवाई की मांग

बलियापुर अंचल के मुकुन्दा पंचायत अंतर्गत मुकुन्दा मौजा के गोल्डेन पहाड़ी समेत अन्य स्थानों पर सरकारी भूमि, शमशान घाट, जोड़िया, स्कूल, ग्रामस्थान, तालाब और देवस्थलों पर ओवरबर्डन (ओबी) डंपिंग किए जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने झारखंड विधानसभा की विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) से मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि BCCL एरिया-10 और उसकी मातहत आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा लगातार इन सार्वजनिक स्थलों पर ओबी डंप किया जा रहा है। इससे न केवल सरकारी और सामुदायिक संपत्ति नष्ट हो रही है, बल्कि भविष्य में स्थानीय लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि अब तक उन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिली, उल्टे शमशान घाट, तालाब और ग्रामस्थलों पर डंपिंग से स्थिति और भी खराब हो रही है।

इस मामले में विशेष समिति से मांग की गई है कि मुकुन्दा पंचायत क्षेत्र का निरीक्षण और भूमि की नापी कराई जाए, साथ ही BCCL प्रबंधन और उसकी आउटसोर्सिंग कंपनी से पूछा जाए कि किस अधिकार के तहत सरकारी भूमि और सार्वजनिक संपत्तियों का दोहन किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि विधानसभा समिति इस गंभीर मुद्दे पर संज्ञान लेकर स्थानीय जनता को राहत दिलाएगी।

Other Latest News

Leave a Comment