धनबाद जिले के गोमो स्थित हरिहरपुर थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता तोपचांची अंचलाधिकारी नीलू टुडू ने की, इस दौरान गोमो की सात लाइसेंसधारी और तीन गैर-लाइसेंसधारी पूजा समितियों के सदस्य सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अंचलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट किया कि दुर्गा पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी, साथ ही उन्होंने पूजा पंडालों में महिला व पुरुषों के लिए अलग प्रवेश द्वार, विद्युत कनेक्शन की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, साफ-सफाई बनाए रखने और अधिक भीड़ एकत्र नहीं होने देने जैसे कई दिशा-निर्देश दिए।

हरिहरपुर थाना प्रभारी राहुल झा ने बताया कि पूजा के दौरान लगातार गश्त होगी, तेज रफ्तार वाहन चालकों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी,किसी भी परिस्थिति में असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।