मुजफ्फरनगर में होटल पर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग: नाराज युवक ने तीन लाइसेंसी हथियारों से दागे 15 राउंड, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में तितावी थाना क्षेत्र के धोलरा स्थित शेरा पंजाब होटल के बाहर एक युवक ने खाना न मिलने से नाराज होकर जमकर हंगामा मचाया। नशे में धुत इस युवक ने अपने तीन लाइसेंसी हथियारों—राइफल, पिस्टल और एक अन्य—से लगभग 12 से 15 राउंड हवाई फायरिंग की। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवक रोब गालिब करते हुए फायरिंग करता नजर आ रहा है।

बताया जा रहा है कि यह घटना 10 सितंबर की है, जहां मुजफ्फरनगर जनपद के तितावी थाना क्षेत्र में स्थित एक ढाबे ( होटल ) शेरे पंजाब पर देर रात्रि शामली जनपद के बाबरी गांव निवासी अतुल सैनी खाना खाने के लिए पहुंचा था, लेकिन होटल कर्मियों द्वारा खाना खत्म होने की बात कह कर खाना खिलाने से मना कर दिया गया था। जिससे नाराज होकर अतुल ने होटल के बाहर रोब ग़ालिब करते हुए अपने पिता और मां के नाम तीन लाइसेंसी हथियार राइफल, पिस्टल और बंदूक से फायरिंग करनी शुरू कर दी थी। बताया जा रहा है कि होटल पर खड़े एक अन्य आदमी ने भी उसके हथियारों से फायरिंग की थी, जो होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे क़ैद हो गई थी। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर इस मामले में पुलिस ने जब इसकी जांच पड़ताल शुरू की, तो पुलिस ने आरोपी अतुल सैनी को गिरफ्तार कर लिया, जो हथियारों के साथ भागने की फिराक में था।

पुलिस गिरफ्त में आए फायरिंग करने वाले आरोपी अतुल सैनी के पास से पुलिस ने लाइसेंसी राइफल पिस्टल और रिवाल्वर के साथ-साथ सैकड़ो कारतूस भी बरामद किए हैं।

इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि दिनांक 10 सितंबर को थाना तितावी क्षेत्र के अंदर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई थी, जिसमें एक ढाबे के पार्किंग प्रेमिसेस के अंदर एक आदमी किसी असले के साथ कई 10, 15 राउंड फायर करता हुआ, वह सीसीटीवी में दिख रहा था, लगातार हमारी टीम में इस अभियुक्त को ट्रेस करने में लगी हुई थी। आज इसको गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम अतुल सैनी रहने वाला यह बाबरी जनपद शामली का है। उसके पास से तीन आसले बरामद हुए हैं तीनों लाइसेंसी आसले हैं, जो उसकी पिता और माता के नाम है। उनमें से एक लाइसेंसी राइफल है, जो 315 बोर की है, एक लाइसेंसी पिस्टल है, एक लाइसेंसी रिवाल्वर है साथ इसके पास से बहुत ही भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। लगभग लगभग 98 कारतूस 315 बोर के बरामद हुए हैं और 32 से ज्यादा कारतूस 32 बोर के बरामद हुए हैं। इनसे इन कारतूसो के बारे में लाइसेंस के बारे में डिटेल में जानकारी की जाएगी। इसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। यह इसमें लाइसेंस पर कारतूस जारी कर रखे हैं, इसके लाइसेंस की और कहां इसने कारतूस लिए और कहां खर्च किया सबकी डिटेल में जांच की जायेगी।

Other Latest News

Leave a Comment