चास-बोकारो की जनता को मिलेगी बेहतर एवं सुचारू बिजली आपूर्ति : विधायक श्वेता सिंह

विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जताया आभार

बोकारो जिले के चास और आसपास के क्षेत्रों की वर्षों से चली आ रही बिजली की समस्या के समाधान की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड कैबिनेट द्वारा 132 के.वी. चंदनकियारी–आई.टी.आई. मोड़ चास संचरण लाइन के निर्माण हेतु लगभग 78 करोड़ रुपये तथा 132 के.वी. दुग्दा–आई.टी.आई. मोड़ चास संचरण लाइन के निर्माण हेतु लगभग 83 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त आई.टी.आई. मोड़ चास में 132/33 के.वी. ग्रिड सब-स्टेशन की स्थापना भी अब टेंडर प्रक्रिया में प्रवेश कर चुकी है।

इन निर्णयों से पूरे चास-बोकारो क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी। अब तक यहां की जनता को बार-बार विद्युत संकट से जूझना पड़ता था, उद्योगों और घरेलू उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ता था। इन संचरण लाइनों और ग्रिड सब-स्टेशन के स्थापित हो जाने से न केवल बिजली आपूर्ति में स्थिरता और गुणवत्ता आएगी, बल्कि औद्योगिक विकास की संभावनाएं भी और प्रबल होंगी।

विधायक श्वेता सिंह ने इस ऐतिहासिक निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह चास-बोकारो की जनता के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने बताया कि इस विषय को लेकर वे लगातार प्रयासरत रहीं, समय-समय पर मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखी और विधानसभा में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा – “यह सिर्फ एक परियोजना नहीं, बल्कि चास और आसपास के क्षेत्रों की जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति है। मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का तहे दिल से आभार प्रकट करती हूँ कि उन्होंने हमारी मांग को संज्ञान में लेकर इसे हकीकत में बदलने का काम किया।”

विधायक ने आगे कहा कि यह सफलता पूरे बोकारो-चास परिवार की है। जनता की अपेक्षाओं और विश्वास ने ही इस संघर्ष को गति दी। उनके सहयोग और समर्थन से ही यह संभव हो पाया। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में चास-बोकारो क्षेत्र में इसी प्रकार विकास की और भी कई सौगातें मिलेंगी और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।

Other Latest News

Leave a Comment