उत्तर प्रदेश के थाना नारखी क्षेत्र में वर्षों पुराने भोले बाबा के मंदिर परिसर की देखरेख व पूजा पाठ करने वाला एक परिवार है, जो निरंतर सेवा देने का काम करते आ रहे हैं। इस गरीब परिवार का जीविका भी इसी मंदिर से होता रहा है।
वहीं बात कुछ ऐसी हुई कि मंदिर के पुजारी और महिलाओं-बच्चो के साथ धरने पर बैठ गए। ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजपुर के थाना नारखी क्षेत्र से जुड़ा है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि इस जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है किंतु उसके बाबजूद भी मंदिर परिसर की जमीन पर दर्जनों ट्रक मिट्टी डालकर मंदिर परिसर को तोड़कर परिसर में लगे हरे-भरे वृक्षों को कुचलकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं इस मामले को थाना में शिकायत करने के बाद भी नहीं मान रहे दबंग, वे जबरन इस जमीन को कब्जा करना चाहते हैं। पुजारी का कहना कि पुलिस भी मदद नहीं कर रही है। अब हमें न्याय कौन दिलाएगा? कौन हमारे मंदिर परिसर को इन दबंगों से भय मुक्त कराएगा? बताते चलें कि ये पूरा मामला रामधुन नगर कुतुकपुर चनोंरा नया हाइवे सिक्स लाइन के किनारे भोले बाबा मंदिर का है जहां मंदिर के पुजारी समेत पूरे परिवार न्याय को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। अब देखना यही है कि मंदिर के पुजारी व उनके परिवार को न्याय मिलता है या दबंगों की दबिश रहेगी। इस मामले को प्रशासन किस प्रकार से हल करती है ये आने वाला वक्त ही बताएगा।