जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की एक घड़ी और एक अंगूठी बरामद की है। यह कार्रवाई को मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विकास अवस्थी उर्फ पंडित, असर उर्फ अल्तमस और अभिनय के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने इन्हें प्लेटफार्म नंबर 8 पर आगरा साइड के अंतिम छोर पर रेलवे के लोहे के बॉक्स के पास पेड़ों के पास से पकड़ा है।

विकास अवस्थी औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र का निवासी है, जबकि असर मथुरा के कोतवाली थाना क्षेत्र और अभिनय ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के डबरा सिटी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। यह गिरफ्तारी अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे के पर्यवेक्षण और पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत की गई।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक घड़ी और एक पीली धातु की महिला अंगूठी बरामद हुई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।