सीडीओ ने किया सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन

रायबरेली : मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय द्वारा आज तहसील सदर के अंतर्गत ग्राम पंचायत दिल्लीहार अटौरा खुर्द, वि०ख० सतांव में सी०एस०आर० के माध्यम से कराए गए प्रगति सामुदायिक केन्द्र का उद्घाटन किया।

राम्बोल फाउंडेशन और प्रयत्ना फाउंडेशन द्वारा “प्रगति सामुदायिक केंद्र” का निर्माण लगभग 35-40 लाख की लागत से रायबरेली की प्रभा कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स कंपनी द्वारा करवाया गया तथा निर्माण के लिए भूमि आवंटन में जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग किया ग्रामीण विकास के लिए एवं ग्रामीण बच्चों, महिलाओं को कंप्यूटर, मैक्रेम, क्रॉसिया, की ट्रेनिंग दी जाएगी एवं F.P.O. प्रशिक्षण और आजीविका के साधन के साथ साथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में उपयोगी होगा।

Other Latest News

Leave a Comment