जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में संपन्न

उद्यमियों की समस्याओं पर हुई विस्तार से चर्चा, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के दिए गए निर्देश

रायबरेली : जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के उद्यमियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न समस्याओं एवं सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले भूमि व भवन, यूपीसिडा, रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सड़कों, नालों की साफ सफाई व अतिक्रमण, पानी निकासी, सड़कों की मरम्मत, सुल्तानपुर रोड से बालापुर रोड पर स्थित सड़क की स्थिति व उद्यमियों की सुरक्षा आदि विषयो पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता से किया जाए, ताकि जिले में औद्योगिक गतिविधियों को और अधिक गति मिल सके।

उन्होंने यह भी कहा कि नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहन देने हेतु शासन की सभी योजनाओं का लाभ उद्यमियों को दिया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी उद्यमी को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास से जिले में रोजगार सृजन और आर्थिक प्रगति दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार वर्मा, सीओ सिटी अरुण कुमार नौहवार सहित उद्योग बंधुगण व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Other Latest News

Leave a Comment