चित्रकूट : शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर ब्लॉक कर्वी के ग्राम पंचायत कसहाई स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में परंपरानुसार कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने स्वयं नौ कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें प्रसाद एवं भोजन कराया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों को उपहार भी वितरित किए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शारदीय नवरात्रि हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का महत्वपूर्ण पर्व है, जो समाज में नारी शक्ति के सम्मान और आदर का संदेश देता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि नवरात्रि के दौरान धर्म, आस्था और सामाजिक समरसता बनाए रखें।

इस अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार और प्रसाद भेंट किया। कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
नवरात्रि कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, जिला दिव्यांगजन अधिकारी प्रियंका यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।