एफडीडीआई में हिंदी पखवाड़े का हुआ समापन

रायबरेली जिले के बॉर्डर पर स्थित फुरसतगंज एफडीआई में हिन्दी पखवारे का समापन समारोह आयोजित किया गया। संस्थान में हिन्दी पखवारा दिनांक 14 सितंबर से 28 सितंबर तक मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियो एवं कर्मचारिओ हेतु कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी।

बताते चले कि मंगलवार को एफडीआई संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम के इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार द्विवेदी ने कहा हिन्दी एक समर्थ,सशक्त एवं समृद्ध भाषा है। इसमे देश को एक सूत्र में पिरोये रखने की अद्धभूत क्षमता है। यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है।

उन्होने कहा कि यदि हम वास्तव में हिन्दी को सम्पूर्ण राष्ट्र कि भाषा के रूप में देखना चाहते है, तो केवल प्रचार प्रसार से बात नहीं बनेगी। हमे पूरी निष्ठा और सच्चाई के साथ इसे अपने काम काज कि भाषा के रूप में भी अपनाना होगा। उन्होने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी अपनी जड़ो से जुड़ाव के प्रति सवेदनशील हैं एवं इसी पीढ़ी में वह ताकत है की वह हिन्दी को अंतराष्ट्रीय प्रभुत्व प्रभुत्व प्रदान कर सके।

आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओ में हिन्दी काव्य में सानिया सुहैल को प्रथम स्थान एवं आशु भाषण में स्नेहिल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जबकि कर्मचारिओ के लिए आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सुश्री सीमा यादव नें प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Other Latest News

Leave a Comment