हाथरस जिले में आवारा कुत्तों का आतंक; 24 घंटे में बनाया 40 से 50 लोगों को अपना शिकार

हाथरस जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है। 24 घंटे में आवारा कुत्तों ने 40 से 50 लोगों को अपना शिकार बनाया हो। शहर में आवारा कुत्तों इतने खूंखार हो चुके है कि महज 24 घंटों में ही करीब 40 से 50 लोगों को काटकर घायल कर दिया है।सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। इन घायलों में ज्यादातर छोटे बच्चे शामिल है। डॉक्टरों ने कुत्तों के काटे जाने से घायल हुए लोगों को रेबीज इंजेक्शन लगवाए।

हाथरस शहर के अलग अलग स्थानों पर महज 24 घंटों में आवारा कुत्तों ने करीब 40 से 50 लोगों को काटकर घायल कर दिया है। वही कुत्तों के काटने से घायल हुए लोगों को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंच रहे है। इन घायलों में ज्यादातर छोटे बच्चे भी हैं जिन्हें आवारा कुत्तों ने बुरी तरह काट कर घायल कर दिया है। अस्पताल की इमरजेंसी में ज्यादातर कुत्ते काटने जाने के मरीज ही आ रहे है। इससे जिला अस्पताल की इमरजेंसी एंटी रेबीज इंजेक्शन की कमी हो सकती है।

वही जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राहुल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में 40 से 50 मरीज कुत्तों द्वारा काटे जाने के अभी तक आ गए है। कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से ARB इंजेक्शन की कमी की संभावना बढ़ती जा रही है। कुत्ते द्वारा काटने जाने पर स्थित काफी समय बाद गंभीर होती है अगर एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं लगवाए। कुत्तों के काटने जाने के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे है।

Other Latest News

Leave a Comment