Luxury Car Scam Busted: मुजफ्फरनगर में फर्जी लोन गैंग का भंडाफोड़: 3 शातिर गिरफ्तार, 5 लग्जरी कारें बरामद।

Luxury Car Scam Busted: लग्जरी कार लोन फ्रॉड में आरटीओ कर्मी की साठगांठ, पांच गाड़ियां बरामद, 3 शातिर गिरफ्तार

Luxury Car Scam Busted: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में मंसूरपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बैंक से लोन पर लग्जरी कारें (Luxury Cars) निकालकर उन्हें फर्जी दस्तावेज़ों के ज़रिए बाजार में बेच देता था। पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच लग्जरी कारें बरामद की हैं। आखिर कैसे यह गिरोह बैंक और आरटीओ कर्मी की मिली भगत से लाखों का फ्रॉड करता था जानिए पूरी खबर विस्तार से।

चेकिंग के दौरान खुली बड़ी साजिश/Luxury Car Scam Busted

मंसूरपुर पुलिस (Mansoorpur Police) ने नियमित चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका। कार में सवार तीन युवक घबराए हुए थे। पूछताछ में जब पुलिस ने कागज़ मांगे तो कई दस्तावेज़ों में गड़बड़ी नज़र आई। सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने कबूल किया कि वे बैंक लोन पर निकली गाड़ियों को फर्जी नो-ड्यूज पेपर बनवाकर बेचते हैं। जांच के दौरान पुलिस को इनके पास से बड़ी मात्रा में फर्जी आरसी, लोन पेपर और बैंक से संबंधित दस्तावेज़ मिले, जिसके बाद पूरे गिरोह की परतें खुलती चली गईं।

इस तरह लगाया जाता था बैंक को चूना

गिरोह का तरीका बेहद चालाकी भरा था। ये लोग अपने ही साथियों के नाम से बैंक में लग्जरी कारों का लोन लेते थे। कुछ महीनों तक किस्तें जमा करने के बाद, मेरठ आरटीओ में तैनात एक कर्मचारी की मदद से गाड़ी के ‘नो ड्यूज’ और ‘क्लियरेंस’ के फर्जी कागज़ तैयार कराते थे। इसके बाद इन वाहनों को मार्केट में यह कहकर बेचते थे कि लोन पूरी तरह चुकाया जा चुका है। इस तरह बैंक को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया जा रहा था।

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी, बाकी फरार

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शहजाद मलिक (Shahzad Malik), प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) और रविंदर यादव (Ravinder Yadav) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार यह 6 सदस्यों का संगठित गिरोह है, जिसके तीन सदस्य अभी फरार हैं। इनमें एक आरोपी मेरठ आरटीओ में क्लर्क के पद पर कार्यरत है, जिसका हाल ही में ट्रांसफर आगरा बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस सरकारी कर्मचारी की भूमिका जांच का मुख्य केंद्र है। बाकी दो फरार सदस्यों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

पांच लग्जरी कारें और फर्जी कागज़ात बरामद

पुलिस ने गिरोह के कब्जे से पांच लग्जरी कारें बरामद की हैं, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। इनमें 2 महिंद्रा थार, 1 महिंद्रा एक्सयूवी, 1 टोयोटा ग्लैंजा और 1 महिंद्रा स्कॉर्पियो शामिल है। इन सभी कारों के लोन पेपर और आरटीओ डॉक्यूमेंट फर्जी पाए गए हैं। पुलिस अब इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन और लोन विवरण की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अब तक कितनी गाड़ियां इसी तरीके से बाजार में बेची जा चुकी हैं।

एसपी सिटी ने दी जानकारी, जांच जारी

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत (Satyanarayan Prajapat) ने बताया कि मंसूरपुर पुलिस ने वाहन फाइनेंस फ्रॉड से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती पूछताछ में उन्होंने अपने पूरे नेटवर्क का खुलासा किया है, जिसमें आरटीओ कर्मचारी की अहम भूमिका सामने आई है। पुलिस अब बैंक रिकॉर्ड और आरटीओ डेटा का मिलान कर रही है ताकि नुकसान की सटीक राशि और फर्जी ट्रांजैक्शन की संख्या पता लगाई जा सके। सभी गिरफ्तार आरोपियों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Shamli News : पत्नी की बेवफाई के चलते यमुना में कूदे युवक व बेटी का शव बरामद

Other Latest News

Leave a Comment