धनबाद : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के धनबाद जिलाध्यक्ष शक्ति नाथ महतो के नेतृत्व में धनबाद नगर आयुक्त से मिलकर बरवटांड़ स्थित बस स्टैंड का पुननिर्माण और बरटांड़ में ही अंतराज्यीय बस टर्मिनल नवनिर्माण को लेकर और नगर निगम क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान कि लिए मांग पत्र दिया। बस स्टैंड स्थानंतर मामले को लेकर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो ने कहा कि बरटांड़ बस स्टैंड धनबाद के हृदय स्थल रेलवे स्टेशन के बिल्कुल नजदीक है। अंतराज्यीय बस टर्मिनल के नव निर्माण के लिए पर्याप्त ज़मीन की उपलब्धता भी है। अंतराज्यीय बस टर्मिनल बरटांड़ में ही बनने से हमारे धनबाद बोकारो गिरीडीह सहित संपूर्ण झारखंड राज्य के जनमानस के बेहतरीन सुविधाएं मिल पाएगा ।
नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान निम्न विषयों को लेकर धनबाद नगर आयुक्त को मांगपत्र सौंपा

- नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी पार्क एवं ग्राउंड में मॉर्निंग वॉक निःशुल्क किया जाए।
- धनबाद नगर निगम क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों एवं चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना की जाए।
- सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत एवं नई लाइटों की व्यवस्था शीघ्र की जाए।
- सभी वार्डों में सड़क एवं नालियों का मरम्मत कार्य कराया जाए।
- प्रत्येक वार्ड में नियमित सफाई एवं कीटनाशक का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए।
- सभी 55 वार्डों में ड्रेनेज व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाए।
- सरकारी बसों का पुनः संचालन कर के महिलाओं को निःशुल्क सेवा दिया जाय।
- प्रत्येक वार्ड में एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
- ठेला एवं फुटपाथ विक्रेताओं के लिए निर्धारित स्थान उपलब्ध कराया जाए ।
पार्टी के प्रतिनिधि टीम में मौके पर उपस्थित केन्द्रीय प्रवक्ता सुशील कुमार मंडल, केंद्रीय सदस्य गुड्डू अंसारी, जिला महासचिव सलाउद्दीन अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष पप्पू कुमार महतो, नगर कमेटी सचिव अजीत कुमार महतो, सफीक अंसारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।