Doctor’s absence and negligence during delivery : डिलीवरी में डॉ की गैरमौजूदगी व लापरवाही से दो महिलाओं की निजी अस्पतालों में मौत, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल

Doctor's absence and negligence during delivery : शहर के सैनिक हॉस्पिटल और वी केयर हॉस्पिटल में प्रशुताओं की मौत पर बवाल

Doctor’s absence and negligence during delivery : रायबरेली ( Raebareli ) जिले में निजी नर्सिंग होम और अस्पतालों की लापरवाही ने एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराई गई प्रसुताओं की, लापरवाही और डॉक्टर की गैर मौजूदगी के चलते मौत हो गई इसके बाद परिजनों ने बवाल कर दिया।

बताते चलें कि सोमवार की रात बीते 6 अक्टूबर को दो अलग-अलग घटनाओं में प्रसव के दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई। एक मामले में बी केयर हॉस्पिटल में डॉक्टर की अनुपस्थिति और नर्सों की गलत दवा देने से पूनम भारती की जान चली गई, जबकि दूसरे मामले में सैनिक अस्पताल में इलाज के दौरान एक अन्य महिला की मौत पर परिजनों ने जोरदार हंगामा किया। जिले में मकड़जाल की तरह फैले 700 से अधिक नर्सिंग होम और प्राइवेट अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो रही है।

बी केयर हॉस्पिटल पर लापरवाही का गंभीर आरोप: पूनम भारती की मौत

रायबरेली ( Raebareli ) के डीह थाना क्षेत्र के कमालपुर बड़ेला गांव निवासी सौरभ कुमार ने प्रगतिपुरम स्थित बी केयर हॉस्पिटल की डॉक्टर गौसिया खान और उनके पति अब्दुल कय्यूम पर अपनी 28 वर्षीय पत्नी पूनम भारती की हत्या का आरोप लगाया है। सौरभ के अनुसार,6 अक्टूबर को सुबह प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने पूनम को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन वहां डॉक्टर गौसिया मौजूद नहीं थीं। स्टाफ ने डॉक्टर को सूचना दी,लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। नर्सों ने डॉक्टर के बिना ही डिलीवरी प्रक्रिया शुरू कर दी। नवजात पुत्र स्वस्थ पैदा हुआ, लेकिन पूनम को अचानक तेज रक्तस्राव शुरू हो गया।
नर्सों ने बिना डॉक्टर की सलाह के इंजेक्शन पर इंजेक्शन लगाए, जिससे पूनम की हालत और गंभीर हो गई। पूनम की सास संजना देवी ने बताया,नर्स ने उलझन को कंट्रोल करने के लिए गलत इंजेक्शन दिया, जिससे बेटी की सांसें उखड़ने लगीं। दोपहर तक पूनम की मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि मौत के दो घंटे बाद डॉक्टर गौसिया और उनके पति अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शव देखते ही परिजनों से अभद्रता की और तुरंत शव को बाहर निकालने का दबाव बनाया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टर व स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

सैनिक अस्पताल में भी प्रसव के दौरान मौत: परिजनों का जोरदार हंगामा, पुलिस ने संभाला मामला

इसी बीच, जिले के सैनिक अस्पताल में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के कारण भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही और सुविधाओं की कमी के कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ नहीं था और समय पर ऑपरेशन नहीं किया गया। मौत की सूचना मिलते ही परिजन भड़क उठे और अस्पताल परिसर में शव रखकर जोरदार हंगामा किया। उन्होंने नारे लगाए,डॉक्टरों की लापरवाही से मौत, न्याय दो या तो हम लड़ेगे!
पुलिस बल को तैनात करना पड़ा। मौके पर पहुंची फोर्स ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। अस्पताल प्रशासन ने प्रारंभिक जांच में लापरवाही से इनकार किया है।

सीएमओ ने दिए जांच के आदेश: सख्त कार्रवाई का आश्वासन

इन घटनाओं के बाद जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन चंद्रा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया, दोनों मामलों की गहन जांच कराई जाएगी। दोषी डॉक्टरों और नर्सिंग होम के खिलाफ लाइसेंस रद्द करने सहित सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Other Latest News

Leave a Comment