Steel Secretary Visits Bokaro : इस्पात सचिव का बोकारो दौरा, जनता द्वारा पोस्टकार्ड लिखने का हीं परिणाम

  1. प्लांट के हज़ारों कर्मियों ने विस्तारीकरण हेतु पीएम को लिखा पोस्टकार्ड
  2. समाज के साथ संवाद स्थापित कर समस्याओं का समाधान करे सेल प्रबंधन

Steel Secretary Visits Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट के स्थगित विस्तारीकरण परियोजना को शीघ्र प्रारंभ करने और बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की माँग को लेकर जारी महाहस्ताक्षर अभियान के तहत प्लांट के हज़ारों कर्मचारियों एवं ठेका कर्मियों द्वारा भी प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखा जा रहा है। इसी क्रम में ब्लास्ट फ़र्नेस में ठेका कर्मी जन्मजय गोस्वामी, कोक ओवन में नीतेश चौधरी और आएमएचपी-सिंटर प्लांट में सेल कर्मी सागर कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों से पोस्टकार्ड लिखा गया है।

इस महाहस्ताक्षर अभियान के संयोजक कुमार अमित ने कहा कि बोकारो की जनता द्वारा लिखे जा रहे पोस्टकार्ड के कारण ही यहाँ के नागरिकों की भावनाओं से अवगत हो प्रधानमंत्री ने इस्पात सचिव संदीप पौण्ड्रीक को अपने दूत के रूप में बोकारो भेजा और यहाँ की स्थिति की जानकारी ली। इस्पात सचिव के बोकारो दौरा से प्लांट के विस्तारीकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। सेल प्रबंधन का बोकारो के समाज के साथ संवाद हिनता के कारण हीं समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं। प्रबंधन को समाज के साथ संवाद स्थापित कर और यहाँ के लोगों को विश्वास में लेकर काम करना चाहिए। समाज के साथ संवाद स्थापित करने से ही समस्याओं का समाधान सम्भव है।

कुमार अमित ने बताया कि अब तक समाज के हर वर्ग से दस हज़ार से अधिक लोगों द्वारा पोस्टकार्ड लिख कर प्रधानमंत्री को भेजा जा चुका है। बोकारो से प्रतिदिन सैकड़ों पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजा जा रहा है। बोकारो की जनता द्वारा प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिख कर भेजने का यह अभियान इस परियोजना के धरातल पर उतरने तक जारी रहेगा।

Other Latest News

Leave a Comment