Historical Ramlila of Parsadepur : भव्य राज्याभिषेक के साथ संपन्न हुई परसदेपुर की ऐतिहासिक रामलीला

Historical Ramlila of Parsadepur : सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का संकल्प : घनश्याम मिश्रा

Historical Ramlila of Parsadepur : नगर में चल रही ऐतिहासिक रामलीला का समापन भगवान श्रीराम के भव्य राज्याभिषेक समारोह के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान हुए आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इलाहाबाद से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत राधा रानी नृत्य और शिव तांडव की प्रस्तुति ने मंच पर भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम दिखाया।

मंचन में अथर्व पांडे ने भगवान श्रीराम, समर दीक्षित ने लक्ष्मण, अनमोल मिश्रा ने सीता, सौरभ ने भरत, कुश और शत्रुघ्न की भूमिकाएँ निभाईं, जबकि वशिष्ठ की भूमिका राधेश्याम मिश्र ने प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत की। पूजा एवं राज्याभिषेक का कार्य पुजारी पीयूष मिश्रा और सौरभ मिश्रा ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत संपन्न कराया।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने कहा कि परसदेपुर की रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान है। यह परंपरा हमारी आस्था, एकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। इसे जीवंत बनाए रखने में नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का अमूल्य सहयोग मिला है।

उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। समापन समारोह में उपजिलाधिकारी सलोन चंद्रप्रकाश गौतम, क्षेत्राधिकारी यदुवेन्द्र बहादुर पाल, थाना प्रभारी डीह जितेंद्र मोहन सरोज, चौकी इंचार्ज परसदेपुर मोहित कुमार, लेखपाल आलोक सिंह सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा। रामलीला आयोजन में दीक्षित परिवार, सरोज परिवार, और स्वर्णकार परिवार ने उल्लेखनीय योगदान दिया। नगर पंचायत के आदेश पर कर्मचारियों और सफाई नायक सरवन सोनकर ने मेले को सजाने और स्वच्छ बनाए रखने में दिन-रात मेहनत की।

कार्यक्रम के दौरान रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष रिंकू मिश्रा, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष विनोद कौशल, पूर्व सभासद बच्चा त्रिवेदी, सभासद प्रभाकर मिश्रा, ललित दीक्षित, राकेश मौर्य, आशीष सरोज, उदय राज नाई सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Other Latest News

Leave a Comment