Vaccination Camp In Kolkata : सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते असर को बेअसर करने के लिए विंडामेयर की पहल पर विधान शिशु उद्यान में एक वैक्सीनेशन का कार्यक्रम किया गया। जहां तकरीबन ढाई हजार लड़कियों को वैक्सीन दिया गया।
इस मौके पर मानिकतला की विधायक श्रुति पांडे, युवा तृणमूल की नेत्री श्रेया पांडे, पार्षद शांतिरंजन कुंडू, एलोरा साहा के अलावा कई महत्वपूर्ण हस्तियां मौजूद थी। इसके पहले आरसीजीसी के हाल में कोलकाता अड्डा का आयोजन किया गया था। जहां लोगों वैक्सीनेशन के कार्यक्रम की रूप रेखा तय किया। समाजसेवी प्रदीप सुरेखा, ऑर्किटेक्ट सुबीर बासु, इंद्रजीत भालोठिया, सलोनी प्रिया, निर्मल अग्रवाल,समेत अन्य लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम का आयोजन करने वाले विंडामेयर के निदेशक हेमंत राज लोढ़ा ने बताया कि कैंसर देश में जिस तेजी से बढ़ रहा है, वो सेहतमंद देश के लिए एक बड़ा खतरा है। अगर आबादी स्वास्थ नहीं रही तो देश की तरक्की और विकाश प्रभावित होगा। इसलिए देश की दवा निर्माता कंपनी सीरम ने सर्वाइकल कैंसर से निपटने के लिए जिस वैक्सीन को बनाया है उसे देश की हर बच्ची को देने का लक्ष्य रख वो लोग आगे बढ़ रहे है।
इस अभियान में बड़े पैमाने पर आर्थिक सहायता की जरूरत होती है। जिसके लिए बीते दिनों उन लोगों ने आरसीजीसी और टॉली क्लब की सहायता से कोलकाता में एक गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया था। जिसमे देश विदेश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट को विंडामेयर और टॉपसेन ने प्रायोजित किया था। इससे कुल एक करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी, जो पूरा इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में खर्च होगा। अपनी तरह का यह पहला कार्यक्रम है। जिसे वह लोग पश्चिम बंगाल के हर कोने में करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे है।
इस कार्यक्रम को रोटरी क्लब के सहयोग से अंजाम तक पहुंचाया गया। विंडामेयर के निदेशक हेमंतराज लोढ़ा ने बताया कि जापान की कंपनी टॉपसेन जो खिड़कियों के निर्माण कार्य से जुड़ी हुई है। उसकी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा जो सीएसआर के तहत होती है वो इस नोबल कार्य के लिए खर्च किया जाएगा। कुलमिलाकर लोग समाज सेवा के कार्य में सबको साथ लेकर आगे बढ़े इसी लक्ष्य को लेकर वो लोग चल रहे है।