Gujarat New Ministers Full List: गुजरात में विधानसभा चुनावों से (Gujarat Vidhan Sabha Election) पहले बीजेपी ने बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) की अगुवाई में मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए पार्टी ने नए चेहरों पर दांव लगाया है। शुक्रवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में हुए शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े नामों की छुट्टी कर दी गई, जबकि कुछ नए नेताओं को पहली बार मौका मिला है। इस फेरबदल से साफ है कि बीजेपी आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए नई ऊर्जा और संतुलन के साथ मैदान में उतरना चाहती है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।
भूपेंद्र पटेल की नई टीम— 25 मंत्री, 19 नए चेहरे/Gujarat New Ministers Full List
गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के नेतृत्व में शुक्रवार को मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार हुआ। अब सरकार में कुल 25 मंत्री हैं, जबकि पहले यह संख्या 16 थी। इनमें से केवल 6 पुराने मंत्रियों को दोबारा मौका मिला है। बाकी 19 चेहरे बिल्कुल नए हैं। इस फेरबदल के जरिए बीजेपी ने राज्य के विभिन्न सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की कोशिश की है। पार्टी ने युवा नेताओं, महिलाओं और पूर्व ब्यूरोक्रेट्स को भी इस बार प्रतिनिधित्व दिया है। यह फेरबदल न सिर्फ प्रशासनिक दृष्टि से बल्कि राजनीतिक रणनीति के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।

महिलाओं और नए नेताओं को बढ़ा प्रतिनिधित्व
नए मंत्रिमंडल में महिलाओं को भी अहम स्थान मिला है। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को मंत्री पद देकर बीजेपी ने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री मनीषा वकील को भी दोबारा मौका मिला है। वहीं, कांग्रेस से बीजेपी में आए कद्दावर नेता अर्जुन मोढवाडिया को भी भूपेंद्र पटेल की नई टीम में जगह मिली है। पार्टी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी पी.सी. बरंडा और मोरबी के विधायक कांतिभाई अमृतिया को भी शामिल कर प्रशासनिक अनुभव और जनसंपर्क क्षमता का मिश्रण पेश किया है।
इन नेताओं ने ली शपथ — पूरी मंत्री सूची
नई टीम में शामिल मंत्रियों की सूची इस प्रकार है: त्रिकम छंगा, स्वरूपजी ठाकोर, प्रवीण कुमार माली, ऋषिकेश पटेल, पी.सी. बरंडा, दर्शन एम. वाघेला, कांतिलाल अमृतिया, कुंवरजीभाई बावलिया, रीवाबा जडेजा, अर्जुन मोढवाडिया, डॉ. प्रधुम्न वाजा, कौशिक वेकारिया, परषोत्तम सोलंकी, जीतू वाघाणी, रमणभाई सोलंकी, कमलेशभाई पटेल, संजयसिंह महीडा, रमेश कटारा, मनीषा वकील, ईश्वरसिंह पटेल, प्रफुल्ल पानशेरिया, हर्ष संघवी, जयरामभाई गामित, नरेश पटेल और कनुभाई देसाई। इनमें कई चेहरे ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार मंत्री पद की शपथ ली है, जबकि कुछ अनुभवी नेताओं को फिर से जिम्मेदारी दी गई है।
बड़े नामों की छुट्टी, राजनीतिक संदेश साफ
इस विस्तार में जहां नए चेहरों को तरजीह दी गई, वहीं कई बड़े नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया गया। हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जयेश रादडिया जैसे चर्चित नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को लेकर कयास थे कि उन्हें मंत्री बनाया जाएगा, लेकिन वे अपनी वर्तमान भूमिका में ही बने रहेंगे। जीतू वाघाणी (Jitu Vaghani) को फिर से मंत्री बनाकर बीजेपी ने अनुभव और संगठनात्मक मजबूती पर भरोसा जताया है। कुल मिलाकर, यह फेरबदल इस बात का संकेत है कि बीजेपी 2027 के चुनावों के लिए युवाओं और नई छवि के साथ उतरना चाहती है।