Indore News : इंदौर शहर में सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी कार्यबाही और जनजागरूकता हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में यातायात पुलिस द्वारा सुगम, सुरक्षित यातायात के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, अभियान चलाए जा रहे हैं।
यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध सतत कार्रवाई की जा रही है, जिनके द्वारा बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया है और आईटीएमएस कैमरों के माध्यम से उनके विरुद्ध ई-चालान बनाए गए हैं।

विजयनगर चौराहे पर उपनिरीक्षक बलराम सिंह तोमर द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए एक पल्सर वाहन क्रमांक MP09 ZS 3569 को रोका गया। वाहन की जांच के दौरान पाया गया कि उक्त वाहन चालक द्वारा कुल 22 बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया है तथा चालानों का जुर्माना भी अब तक जमा नहीं किया गया था।उपनिरीक्षक द्वारा मौके पर ही दो ई-चालानों का जुर्माना जमा करवाया गया, जबकि शेष कोर्ट में लंबित चालानों का भुगतान न करने पर वाहन को जप्त कर यातायात थाना परिसर में खड़ा करवाया गया।
यातायात पुलिस इंदौर द्वारा वाहन चालकों से अपील की जाती है कि यातायात नियमों का जिम्मेदारीपूर्वक पालन करें, जिससे शहर का यातायात सुगम, सुरक्षित और अनुशासित रह सके। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी यातायात पुलिस टीमों द्वारा सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी।










