Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार रात एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहा भाजपा पार्षद शीतल चौधरी पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कार पर फायरिंग की। गोली उनकी सफेद क्रेटा कार के शीशे पर लगी, जो चकनाचूर हो गया। गनीमत रही कि शीतल को कोई चोट नहीं आई। यह हमला एनएचआरएफ रोड के पास कमला नेहरू नगर इलाके में हुआ, जब वे नोएडा से घर लौट रही थीं। पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश में चार विशेष टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस के अनुसार, घटना करीब 8:30 बजे की है, शीतल चौधरी गोविंदपुरम से संजय नगर की ओर से अकेले अपनी कार चलाकर आ रही थीं, तभी हेलमेट पहने दो बदमाश बाइक पर सवार होकर उनकी कार को ओवरटेक किया और अचानक दो राउंड फायरिंग कर दी। गोली कार के विंडशील्ड पर लगी, लेकिन शीतल ने साहस दिखाते हुए गाड़ी को नियंत्रण में रखा और सुरक्षित स्थान पर पहुंच गईं। सूचना मिलते ही कविनगर थाना पुलिस और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे, इलाके में भारी नाकेबंदी की गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की छानबीन शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने गठित की चार टीमें
एसीपी कवि नगर सूर्य बली मौर्य ने बताया कि हमने इस घटना को गंभीरता से लिया है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए चार अलग-अलग टीमें लगा दी गई हैं। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में लगता है कि यह सुनियोजित हमला हो सकता है, लेकिन अभी किसी राजनीतिक या व्यक्तिगत दुश्मनी की पुष्टि नहीं हुई है।










