Raebareli News : शव रखकर सड़क जाम, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

Raebareli News : शिवकुमार के बच्चों को क्या मिलेगा न्याय?

Raebareli News : बीते शनिवार को निगोहा थाना क्षेत्र पटीसा के रहने वाले शिवकुमार प्रजापति की लाश नीम टीकर के पास संदिग्ध हालत में मिली थी, बछरावां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा और दुर्घटना के तहत जांच शुरू कर दी, जबकि मृतक शिवकुमार के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दो लोग उन्हें बुलाकर ले गए थे और उनकी हत्या कर दी है।

रविवार को पोस्टमार्टम होकर जैसे ही शव गांव पहुंचा ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सुदौली मार्ग पर रखकर सड़क को जाम कर दिया और न्याय की गुहार लगाई।

सूचना पर पहुंची निगोहा और बछरावां की पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि तहरीर के आधार पर न्याय मिलेगा दोषी बच नहीं सकते, घंटों बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की बात मानी और शव को घर ले गए।

शिवकुमार पेशे से मजदूर थे, जो की रोज कमाकर कर अपने बच्चों का पेट पालते थे। मृतक के दो बेटे एक बेटी है, जो की सरकार की ओर न्याय की आस लगाए बैठे हैं।

Other Latest News

Leave a Comment