Raebareli Accident : ट्रक ने दो बाइकों को मारी टक्कर, पिता पुत्र की मौत, हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला

Raebareli Accident : क्षेत्र में दिनों सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, यमराज के रूप में सड़कों पर दौड़ रहे वाहन लोगों के लिए काल साबित हो रहे हैं, बीते दिनों डलमऊ क्षेत्र के के नेवाजगंज गांव में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारी युवक को रौंद दिया था जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी।

सड़क हादसा के बढ़ते ग्राफ में सोमवार को डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के चौदहमील गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने दो बाइक सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वही चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार डलमऊ क्षेत्र के सराय दिलावर गांव रायबरेली रोड पंप नहर निवासी आशिक अली उम्र 35 पत्नी पुत्री एवं पुत्र के साथ वहीं दूसरी बाइक में सवार दो युवक नीरज कुमार राजकुमार निवासी पूरे बाके रायबरेली की तरफ से मुराई बाग की ओर आ रहे थे जैसे ही दोनों बाइक सवार कोतवाली क्षेत्र के चौदहमील के पास पहुंचे तभी रायबरेली की ओर जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें आशिक अली उम्र 35 वर्ष एवं उनके पुत्र अशरफ अली उम्र 4 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई वही आशिक अली की पत्नी एवं पुत्री व दूसरी बाइक पर सवार नीरज कुमार एवं राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचा जहां पर चिकित्सकों ने आशिक अली वह अशरफ अली को मृत घोषित कर दिया तथा चार अन्य की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी डलमऊ श्याम कुमार पाल ने बताया कि हादसा करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है चालक मौके से फरार हो गया तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Other Latest News

Leave a Comment