Raebareli News : रायबरेली जिले के ब्लाक राही अंतर्गत ग्राम सभा रांघनपुर के ग्राम प्रधान राजीव कुमार जायसवाल इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। वजह है, उनकी वह अनूठी पहल जिसके तहत वे अपनी ग्राम सभा की हर बेटी की शादी में चाहे वह गरीब हो या अमीर, खुद शादी में पहुंचकर 5100 रुपये नकद और अन्य उपयोगी सामग्री उपहार स्वरूप भेंट करते हैं तथा नव दंपति को आशीर्वाद देते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को सच्चे अर्थों में साकार करते हुए राजीव कुमार जायसवाल पिछले करीब चार वर्षों से यह नेक कार्य निरंतर कर रहे हैं। अब तक वे अपनी ग्राम सभा की 110 से अधिक बेटियों की शादी में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर यह सहयोग राशि और उपहार प्रदान कर चुके हैं।

ग्राम प्रधान का कहना है कि वे इसके लिए अपनी तनख्वाह के साथ-साथ अपने निजी व्यवसाय से होने वाली आय का भी उपयोग करते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा, “हमने जो जिम्मेदारी बेटियों की शादी में उपहार देने की उठाई है, उसमें किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने देंगे और कोई भी बेटी इस सहयोग से वंचित नहीं रहेगी।
ताजा मामला ग्राम सभा रांघनपुर की ही निवासी गंगाराम कोरी की पुत्री अनमोल के विवाह का है। उनके वैवाहिक कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राजीव कुमार जायसवाल स्वयं पहुंचे और परंपरा के अनुसार 5100 रुपये की नकद राशि, अन्य जरूरी सामान उपहार में दिया तथा वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने भी ग्राम प्रधान की इस पहल की जमकर सराहना की।
जहाँ एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है, वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान राजीव कुमार जायसवाल बिना किसी भेदभाव के अमीर-गरीब सभी बेटियों को यह सम्मान और सहयोग दे रहे हैं। उनकी इस पहल को जिले ही नहीं, पूरे प्रदेश में एक मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि राजीव कुमार जायसवाल जैसे जनप्रतिनिधि मिलना सौभाग्य की बात है जो अपनी जेब से खर्च करके भी बेटियों के चेहरे पर खुशी ला रहे हैं और समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक संदेश दे रहे हैं।










