Raebareli : जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने रविवार को पांच पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इनमें एक निरीक्षक को नया थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि एक अन्य निरीक्षक को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा तीन उप-निरीक्षकों की भी तैनाती बदली गई है।
जारी आदेश के अनुसार निम्नलिखित पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है :

- निरीक्षक हरकेश सिंह – पूर्व में आईटीसी प्रभारी थे, अब उन्हें प्रभारी निरीक्षक थाना हरचंदपुर नियुक्त किया गया है।
- निरीक्षक भगवान चौधरी – पुलिस लाइन से हटाकर उन्हें आरटीसी प्रभारी बनाया गया है।
- उप-निरीक्षक गुलाब तिवारी – थाना सरेनी से हटाकर थाना डीह में तैनात किए गए हैं।
- उप-निरीक्षक संजय कुमार वर्मा – थाना बछरावां से हटाकर रिजर्व पुलिस लाइन स्थित एचटीयू (AHTU) कार्यालय में भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय की मीडिया सेल ने रविवार 23 नवंबर 2025 को शाम करीब 7 बजे यह जानकारी दी। सभी स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल प्रभाव से अपने नए तैनाती स्थल पर जाकर कार्यभार ग्रहण कर लें।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह फेरबदल प्रशासनिक आवश्यकता और बेहतर कार्यक्षमता को ध्यान में रखकर किया गया है। जिले में लगातार हो रहे इस तरह के बदलावों से पुलिसिंग को और अधिक सक्रिय बनाने का प्रयास किया जा रहा है।










