Raebareli News : रायबरेली में सड़क हादसों पर लगाम लगाने हेतु डीएम-एसपी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक, सभी विभागों को दिए सख्त निर्देश

Raebareli News : रायबरेली जनपद में पिछले एक महीने में सड़क दुर्घटनाओं में 24 से अधिक लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के बाद प्रशासन ने सख्त तेवर अख्तियार कर लिए हैं। आज दोपहर करीब 2 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन सभागार में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर (IAS) और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह (IPS) की संयुक्त अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जनप्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका, एनएचएआई, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

पिछले एक महीने में 24 से ज्यादा मौतें, 50 से अधिक घायल

जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि नवंबर महीने में ही जनपद में 24 से अधिक लोगों की असमय मृत्यु सड़क हादसों में हो चुकी है, जबकि चार दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं और विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है। अधिकांश हादसे कोहरे, तेज रफ्तार, ओवरटेकिंग और सड़क किनारे अतिक्रमण और वाहनों पर रिफ्लेक्टर/रेडियम की कमी के कारण हो रहे हैं।

बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश:

  1. सभी मुख्य मार्गों, हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर तत्काल रेडियम रिफ्लेक्टर, कैट आई एवं जेबरा क्रॉसिंग चिन्हांकन कराया जाए।
  2. कोहरे के मौसम में हादसों को रोकने के लिए सभी ओवरलोड वाहनों, ट्रकों-ट्रैक्टरों पर अनिवार्य रूप से रेडियम टेप लगवाया जाए। इसके लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाए।
  3. सभी स्कूल बसों एवं कमर्शियल वाहनों की फिटनेस एवं ड्राइवरों की जांच 15 दिन के अंदर पूरी की जाए।
  4. शहर के सभी प्रमुख चौराहों एवं ब्लैक स्पॉट्स पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए।
  5. सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए तथा खराब सड़कों की मरम्मत तुरंत शुरू की जाए।
  6. कोहरा सीजन में रात 8 बजे के बाद हाई बीम लाइट का उपयोग करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
  7. प्रत्येक सोमवार को सभी थाना क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा स्कूल-कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

जनप्रतिनिधियों ने भी रखी अपनी बात

बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने कई ब्लैक स्पॉट्स की सूची प्रस्तुत की और तत्काल सुधार की मांग की। डीएम ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि दुर्घटना होने के बाद नहीं, बल्कि होने से पहले ही रोकथाम करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को पूरी तरह री-ऑर्गनाइज किया जा रहा है और हर चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सड़क सुरक्षा में किसी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे तथा जो अधिकारी निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के बाद प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करें तथा कोहरे में धीरे वाहन चलाएं।

रायबरेली प्रशासन की इस सख्ती से उम्मीद जगाती है कि आने वाले दिनों में सड़क हादसों पर प्रभावी नियंत्रण लग सकेगा।

Other Latest News

Leave a Comment