Raebareli News : भोजपुर–उन्नाव मार्ग पर लगाए गए लोहे के बैरियर से आवागमन ठप, किसान–व्यापारियों में आक्रोश तेज

Raebareli News : रायबरेली जनपद के सरेनी क्षेत्र में भोजपुर से उन्नाव–कानपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी एवं थाना सरेनी पुलिस द्वारा लोहे का बैरियर लगाए जाने से पूरे इलाके में आवागमन प्रभावित हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि भोजपुर व चंद्रमणि खेड़ा थाना सीमा पर लगाए गए इस बैरियर ने गंगा कटरी क्षेत्र को जोड़ने वाले एकमात्र संपर्क मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

कृषि कार्य और कार्यक्रमों पर पड़ा असर

किसानों ने बताया कि फसल कटाई मशीनें, ट्रैक्टर व अन्य कृषि वाहन इस मार्ग से नहीं निकल पा रहे, जिसके कारण कटाई एवं ढुलाई कार्य बाधित हो रहा है। वहीं भोजपुर में स्थित तीन गेस्ट हाउसों में विवाह समारोहों के लिए आने वाली बसें और अन्य बड़े वाहन भी अंदर नहीं प्रवेश कर पा रहे, जिससे आयोजकों व मेहमानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

व्यापार पर भी संकट

स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि भोजपुरी मंडी में आने वाला माल बैरियर के कारण नहीं पहुंच पा रहा, जिससे कारोबार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना के यह बैरियर लगाया, जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को अनपेक्षित परेशानी झेलनी पड़ रही है।

1 दिसंबर तक बैरियर न हटने पर आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों व भारतीय शक्ति संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से तत्काल बैरियर हटवाकर मार्ग खोलने की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 1 दिसंबर तक बैरियर नहीं हटाया गया, तो 1 जनवरी 2025 को दशा रानी मंदिर, भोजपुर में आमरण अनशन किया जाएगा।

संगठन के पदाधिकारियों—प्रदेश अध्यक्ष बुद्धिलाल पांडा, राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत तिवारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया लाल सिंह आजाद, प्रांतीय प्रवक्ता वीर बहादुर सिंह, प्रदेश सचिव पवन बड़ी, जिला महासचिव सहित कई कार्यकर्ताओं—ने इस संबंध में ज्ञापन पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ. जसवीर सिंह को 26 नवंबर को सौंपा था।

1 दिसंबर से शुरू हुआ अनशन

सोमवार, 1 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दशा रानी मंदिर परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया। दैनिक भास्कर के संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष बुद्धिलाल पांडा ने बताया कि अब तक “कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।” उन्होंने कहा कि जब तक बैरियर नहीं हटेगा, आंदोलन जारी रहेगा।

Other Latest News

Leave a Comment