Criminal Arrested At Wedding In Jharkhand : बारात में बाराती बनकर आया अपराधी, पुलिस ने हथकड़ी पहना दी

Criminal Arrested At Wedding In Jharkhand : भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में लेवी के लिए की थी हवाई फायरिंग, अब जेल की हवा खाएगा

Criminal Arrested At Wedding In Jharkhand : शादी-ब्याह का माहौल जहाँ खुशियाँ बिखेरता है, वहीं झारखंड के रामगढ़ जिले में एक शादी समारोह उस वक्त पुलिस एक्शन की गवाही देने लगा जब वहाँ मौजूद मेहमानों के बीच एक खूंखार अपराधी को पुलिस ने नाटकीय अंदाज में घेरकर धर दबोचा। नाम है अजय कुमार यादव उर्फ छोटू लंगड़ा। यह वही शख्स है जिसने कुछ महीने पहले भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में कोयला लदे ट्रकों से लेवी वसूलने और इलाके में दहशत फैलाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर खुलेआम हवाई फायरिंग की थी।

गुप्त सूचना मिलते ही एसपी साहब ने दिया तुरंत एक्शन का आदेश

दरअसल रामगढ़ के एसपी अजय कुमार को मुखबिर से पुख्ता खबर मिली कि पतरातू थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ का रहने वाला कुख्यात अपराधी छोटू लंगड़ा अपने घर के बगल में चल रहे एक शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ है। यह वही शख्स है जिसके खिलाफ भदानीनगर ओपी में बीएनएसएस (भारतीय न्याय संहिता) और आर्म्स एक्ट के तहत पहले से मुकदमा दर्ज है। सूचना मिलते ही एसपी साहब ने कोई देर नहीं की और तुरंत पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी को पूरी टीम के साथ छापेमारी का आदेश दे दिया।

शादी में पहुँची पुलिस, भागने की कोशिश की तो खदेड़कर पकड़ा

पुलिस टीम जैसे ही शादी स्थल पर पहुँची, वहाँ हंसी-खुशी का माहौल था। बाराती नाच-गाना कर रहे थे, दुल्हन-दुल्हा फोटो खिंचवा रहे थे। लेकिन पुलिस को देखते ही छोटू लंगड़ा की हालत खराब हो गई। वह फुरती दिखाते हुए भागने की कोशिश करने लगा। भीड़ का फायदा उठाकर वह इधर-उधर छिपने की नाकाम कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस पहले से मुस्तैद थी। पतरातू थानेदार सतेंद्र सिंह, भदानीनगर ओपी प्रभारी अख्तर अली, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा समेत पूरी टीम ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और दौड़ाकर पकड़ लिया। देखते ही देखते हथकड़ी कस गई और अपराधी पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया गया।

अपराधी ने कबूला जुर्म, हथियार और गोलियाँ भी बरामद

थाने लाकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो छोटू लंगड़ा टूट गया। उसने कबूल लिया कि 2 सितंबर 2025 की शाम को वह अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर भुरकुंडा रेलवे साइडिंग गेट के पास पहुँचा था। वहाँ कोयला कारोबारियों से लेवी मांगने और इलाके में अपना दबदबा कायम करने के लिए उसने और उसके साथियों ने लगातार हवाई फायरिंग की थी। लोगों में दहशत फैल गई थी, ट्रक ड्राइवर और मजदूर सहम गए थे।

आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा (हथियार) और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए। अब यह सारा सामान सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस की कार्रवाई से लोगों में राहत

इस गिरफ्तारी से इलाके के कोयला कारोबारी और आम लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं। भुरकुंडा, भदानीनगर और पतरातू इलाके में लेवी मांगने वाले गिरोह के लोग पिछले कुछ समय से सक्रिय थे। छोटू लंगड़ा जैसे अपराधियों की गिरफ्तारी से बाकी गुंडे भी अब सबक लेंगे। स्थानीय लोगों ने रामगढ़ पुलिस और खासकर एसपी अजय कुमार की तारीफ की है कि उन्होंने इतनी जल्दी और साहस के साथ कार्रवाई की।

आरोपी को भेजा गया जेल, आगे की जांच जारी

पुलिस ने सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अजय कुमार यादव उर्फ छोटू लंगड़ा को कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि उसके अन्य साथियों की तलाश भी तेज कर दी गई है और जल्द ही पूरे गिरोह का खात्मा किया जाएगा।

रामगढ़ पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर हो, चाहे शादी में छिप जाए या कहीं और, कानून का हाथ उसे जरूर पकड़ेगा। यह कार्रवाई इलाके में शांति और सुरक्षा का संदेश लेकर आई है।

Other Latest News

Leave a Comment