Muzaffarnagar : कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ सड़क पर भरे गंदे पानी में बैठकर एक युवक ने किया प्रदर्शन

Muzaffarnagar : हाथ पैरों में जंजीर बांधकर गंदे पानी में बैठकर किया प्रदर्शन, टूटी सड़क पर भरे गंदे पानी से परेशान है स्थानीय छात्र-छात्राएं।

खबर उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) जनपद से है, जहां नगर के एक नाम चिन्ह स्कूल के रास्ते पर भरे गंदे पानी में बैठकर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया अनोखा प्रदर्शन। इस दौरान एक युवक ने अर्धनग्न होकर हाथ पैरों में जंजीर बांधकर गंदे पानी में बैठकर धरना देते हुए सड़क बनाए जाने की मांग करी।

दरसअल गुरुवार को नगर में स्थित श्री राम कॉलेज के रास्ते की टूटी सड़क पर भरे गंदे पानी से परेशान होकर कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने विजय हिंदुस्तानी नाम के एक युवक के साथ गंदे पानी में उतरकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विजय हिंदुस्तानी ने अर्धनग्न होकर अपने हाथ पैरों को जंजीरों से जकड़ कर गंदे पानी में धरना दिया। घंटो चले इस धरना प्रदर्शन के दौरान कोई भी अधिकारी प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र छात्राओं के बीच नहीं पहुंचा। जिससे छात्र छात्राओं में खासा नाराजगी देखने को मिली। प्रदर्शन कर रहे इन छात्र-छात्राओं का कहना था कि कॉलेज के रास्ते की यह सड़क लंबे समय से टूटी हुई है, जिस पर नाले का गंदा पानी भरा रहता है। जिसके चलते आए दिन यहां कोई ना कोई हादसा तो होता ही है साथ ही छात्र और छात्राओं को भी कॉलेज आने के लिए खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है।

आपको बता दे की अर्धनग्न होकर जंजीर से खुद को जकड़ कर गंदे पानी में बैठकर धरना देने वाला यह विजय हिंदुस्तानी नाम का युवक वही शख्स है, जिसने अपने शरीर पर सैकड़ो शाहिद जवानों के नाम गुदवा रखे हैं, जिसके लिए वह क्षेत्र में हमेशा चर्चाओं में बना रहता है।

विजय हिंदुस्तानी की जहाँ माने तो विजय हिंदुस्तानी लगभग 2 साल से जनपद मुजफ्फरनगर के रेशु विहार में श्री राम कॉलेज के सामने यह सड़क इसकी यह हालत है। पहले इसमें गड्ढे थे, मुख्यमंत्री जी का एक ही आदेश है किस देश की किसी सड़क में गड्ढा नहीं होना चाहिए, लेकिन यहां सड़के तालाब में तब्दील हो चुकी हैं और यह जंजीर कहीं ना कहीं छात्रों के भविष्य पर एक कैदी की तरह जंजीरे डाल दी गई है। यहां के शासन प्रशासन द्वारा जो भी लोग यहां से गुजरते हैं क्या उनकी आंखें बंद है क्या अधिकारी मौन है? मुजफ्फरनगर में दो-दो मंत्री हैं आखिर सड़क का निर्माण क्यों नहीं हो रहा है और इसका जिम्मेदार कौन है? आज हम समाधि लेने जा रहे हैं फावला आ चुका है और हम कहते हैं सड़क निर्माण करो आर पार या तो आज इधर होगा या इधर होगा ,लगभग आधे घंटे से ऊपर हो चुका है, लेकिन कोई अधिकारी नहीं आया एक दरोगा जी आए थे उसके बाद कोई नहीं आया। मांग यह है इस सड़क का निर्माण यह जो गड्ढे हैं गड्ढे नहीं तालाब है तालाब बिल्कुल बंद होना चाहिए और जल्दी ही यहां सड़क बननी चाहिए फावड़ा आ चुका है जैसे-जैसे घंटे बढ़ते जाएंगे मैं जमीन के नीचे जाता जाऊंगा यह आप देखते रहना यह सख्त चेतावनी है।

तो वही छात्र नेता विशु मलिक की माने तो मेरा नाम विशु मालिक है आज श्री राम कॉलेज के बाहर हमारे साथी ने जल समाधि ली, काफी लंबे समय से एक प्रकरण चल रहा है जो श्री राम कॉलेज के सामने सड़क टूटी हुई है लगातार लोग प्रयास कर रहे हैं। इस सड़क को बनवाने का और यहां के पीडब्लूडी अधिकारी वह अनदेखी करने का काम कर रहे हैं, जब नगर पालिका से इसका प्रस्ताव पास हो चुका है पीडब्लूडी उसे पास हो चुका है अधिकारी किस देर में है क्या उनकी मंशा है क्या कोई बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं अधिकारी लगातार छोटे बच्चे स्कूलों में कॉलेज में जाते हैं आए दिन छोटे बच्चों के साथ घटना हो रही है कभी रिक्शा पलट जाती है या सिलेंडर का जो ट्रक आ रहा था वह पलट गया कितनी बड़ी घटना हो सकती थी पास में बिजली घर है, यहां पर किस चीज का इंतजार है अधिकारियों को अब भी यहां डीएस पब्लिक स्कूल है श्री राम कॉलेज है और एक वसुंधरा के अंदर छोटे बच्चों का कॉलेज है स्कूल और कॉलेज हैं यहां पर लेकिन अधिकारी अनदेखी करने का काम कर रहे हैं आए दिन श्री राम कॉलेज में बैठक लेने तो आते हैं, लेकिन सड़क के निर्माण पर कोई नहीं बोल रहा अभी जब तक कोई अधिकारी हमारे बीच नहीं आएगा, कोई ठोस आश्वासन नहीं देगा कम से कम इस सड़क की मरम्मत, तो कराए यह लोग निर्माण नहीं करा सकते मरम्मत में थोड़ी सुलयत तो होगी आने-जाने में यह सुलयत भी नहीं देना चाहते यहां के अधिकारी यहां जितने भी टॉयलेट और वॉशरूम है, उनका गंदा पानी यहीं आ रहा है डेली आए दिन खाज खुजली आदि की बीमारियां बच्चों को भी हो रही है और आने जाने वालों को भी हो रही है।

Other Latest News

Leave a Comment