Raebareli : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के अंतर्गत ईएफ फॉर्म (EF Form) के डिजिटाइजेशन कार्यों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची के पूर्णत: डिजिटाइजेशन व शुद्धिकरण के लिए चल रहे कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना सुनिश्चित किया जाए।

जिन बूथों की प्रगति अच्छी रही उनके कार्यो की प्रशंसा करते हुए, कम प्रगति वाले बूथों में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। निर्वाचन अधिकारी ने बूथ स्तर अधिकारियों की जिम्मेदारियों पर विशेष बल देते हुए कहा कि फॉर्म संबंधित सभी प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई और कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सीडीओ अंजुलता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ, समस्त उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बेहतर कार्य के लिए डीईओ हर्षिता माथुर ने बीएलओ को किया सम्मानित
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनपद के बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा सम्मानित किया गया।










