Saharanpur Encounter : सहारनपुर में STF का बड़ा एनकाउंटर : अधिवक्ता आज़ाद हत्याकांड का मुख्य आरोपी सिराज अहमद मुठभेड़ ढेर

Saharanpur Encounter : उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सुल्तानपुर के बहुचर्चित अधिवक्ता आज़ाद अहमद हत्याकांड के मुख्य आरोपी और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सिराज अहमद को मुठभेड़ में मार गिराया। यह एनकाउंटर सहारनपुर जिले के गंगोह क्षेत्र में हुआ, जहां एसटीएफ ने घेराबंदी कर कार्रवाई की। सिराज अहमद सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के लोलेपुर गांव का रहने वाला था और लंबे समय से फरार चल रहा था।

सरेराह हुई थी अधिवक्ता की हत्या

बताते चलें कि 8 अगस्त 2023 की शाम सुल्तानपुर दीवानी न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता आज़ाद अहमद की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे जिले में हड़कंप मच गया था। पुलिस जांच में इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सिराज अहमद सामने आया था। घटना के बाद से ही वह फरार हो गया था और लगातार ठिकाने बदल रहा था।

एक लाख का इनाम, STF को थी तलाश

STF के अनुसार, अधिवक्ता आज़ाद हत्याकांड में वांछित होने पर पुलिस ने सिराज अहमद पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ को विशेष रूप से लगाया गया था। कई जिलों में लगातार दबिश के बावजूद सिराज पुलिस की पकड़ से बाहर था।

गंगोह में हुई मुठभेड़

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सिराज गंगोह क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर एसटीएफ ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरता देख सिराज ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

30 से अधिक आपराधिक मुकदमे थे दर्ज

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक सिराज अहमद शातिर अपराधी था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट, अवैध हथियार रखने समेत करीब 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। सुल्तानपुर के अलावा अन्य जिलों में भी उसका आपराधिक नेटवर्क फैला हुआ था।

भारी मात्रा में असलहे और सामान बरामद

मुठभेड़ स्थल से एसटीएफ ने सिराज के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और आपत्तिजनक सामान बरामद किया है, जिसमें एक मोटरसाइकिल, 30 बोर और 32 बोर की दो पिस्टल, दोनों बोर के भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस, चार मोबाइल फोन, दो वाई-फाई डोंगल, एक छोटा बैग, आधार कार्ड सहित अन्य कागजात शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, सिराज मोबाइल और वाई-फाई डोंगल के जरिए लगातार अपने गिरोह के संपर्क में रहता था।

Other Latest News

Leave a Comment