Maharashtra Civic Poll Results Live: महाराष्ट्र (Maharashtra) के 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव नतीजों ने प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है। जैसे-जैसे नतीजे सामने आ रहे हैं, वैसे-वैसे सत्ताधारी महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) के भीतर सियासी समीकरण साफ होते जा रहे हैं। मुंबई (Mumbai) स्थित बीजेपी कार्यालय के बाहर ढोल-ताशों के साथ जश्न मनाया जा रहा है, वहीं विपक्षी खेमे में बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है, जबकि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट को कई जगह झटका लगा है। आखिर किन इलाकों में किसका दबदबा बना, किसे हुआ नुकसान और आगे क्या संकेत मिल रहे हैं, चलिए जानते हैं…
288 सीटों पर सियासी अग्निपरीक्षा/Maharashtra Civic Poll Results Live
महाराष्ट्र में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के चुनाव को 2025 के विधानसभा समीकरणों से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है। इन चुनावों में सत्ताधारी महायुति भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिवसेना शिंदे गुट (Shiv Sena Shinde Faction) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP Ajit Pawar Faction) जबकि विपक्ष में महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस (Congress), शिवसेना यूबीटी (Shiv Sena UBT) और एनसीपी शरद पवार गुट (NCP Sharad Pawar Faction) आमने-सामने थीं। शुरुआती रुझानों में ही यह साफ हो गया कि मुकाबला एकतरफा होता दिख रहा है। प्रदेश भर में मतगणना के साथ ही कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और राजनीतिक दलों के दफ्तरों में गतिविधियां तेज हो गईं।

BJP की बढ़त, शिंदे गुट को मजबूती
अब तक के रुझानों में बीजेपी (BJP) 120 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। शिवसेना शिंदे गुट (Eknath Shinde Faction) ने भी कई अहम नगर परिषदों में जीत दर्ज की है। पालघर (Palghar) में शिंदे गुट को 30 में से 19 सीटें मिलीं, जबकि बीजेपी को 8 सीटों पर संतोष करना पड़ा। अकोला (Akola) के तेल्हारा में बीजेपी ने 20 में से 13 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की। सावंतवाड़ी (Sawantwadi) में राज परिवार की श्रद्धाराजे भोसले (Shraddharaje Bhosale) की जीत ने बीजेपी का उत्साह बढ़ा दिया। वहीं चिपलून (Chiplun) में बीजेपी उम्मीदवार ने महज एक वोट से जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया।
MVA में दरार खुलकर आई
चुनावी नतीजों के बीच महाविकास अघाड़ी में आपसी मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। शिवसेना यूबीटी (Shiv Sena UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे (Anand Dubey) ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस शिवसेना के कंधे पर चढ़कर मजबूत हो रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत मुंबई में एक “टूरिस्ट पार्टी” जैसी है, जो आती है, नारेबाजी करती है और विपक्ष में बैठ जाती है। आनंद दुबे ने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस को अकेले चुनाव लड़कर अपनी ताकत दिखानी चाहिए। इन बयानों से साफ है कि आने वाले बीएमसी (BMC) चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन की राह आसान नहीं रहने वाली।
आगे की राजनीति की झलक
मुंबई (Mumbai) स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर ढोल-ताशों के साथ विजय जुलूस निकाला गया, जहां बीजेपी महाराष्ट्र अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण (BJP President Ravindra Chavan) खुद ढोल पर थिरकते नजर आए। वहीं रायगढ़ (Raigad) की श्रीवर्धन नगरपालिका में उद्धव गुट को बड़ा झटका लगा, जब विजयी उम्मीदवार अतुल चौगुले (Atul Chaugule) के शिंदे गुट में शामिल होने की घोषणा हुई। कुल मिलाकर, ये नतीजे साफ संकेत दे रहे हैं कि महाराष्ट्र की सियासत में फिलहाल महायुति का पलड़ा भारी है। सवाल यही है कि क्या यह बढ़त आने वाले बड़े चुनावों में भी कायम रहेगी, या विपक्ष कोई नई रणनीति के साथ वापसी करेगा।










