Raebareli Festival : दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली महोत्सव फीता काटकर किया शुभारंभ

Raebareli Festival : रायबरेली के बहुप्रतीक्षित रायबरेली महोत्सव (Raebareli Festival) की बीती शाम औपचारिक शुरुआत हो गई है। प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काटकर इस महोत्सव की शुरुआत की।

इस दौरान मंत्री दिनेश प्रताप ने महोत्सव की अहमियत का ज़िक्र करते हुए कहा कि यहाँ न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है।

उन्होंने कहा कि यह महोत्सव उन गरीब वर्ग के लिए भी वरदान है जो अपने बच्चों को लखनऊ या दिल्ली घुमाने ले जाने मे असमर्थ हैँ। मंत्री ने कहा कि यह महोत्सव हर वर्ग के लिए इस मायने मे महत्वपूर्ण हो जाता है कि यहाँ ना केवल प्रदेश बल्कि राज्य से बाहर के भी कारीगर आपने अपने इलाकों के विशेष उत्पाद के साथ यहाँ आते हैँ जैसे भदोही की कालीन, अलीगढ के पास खुर्जा का सिरेमिक पॉट व अन्य सामान यहाँ बिकने आता है, जो हर वर्ग को आकर्षित करता है।

इस दौरान उन्होंने एसआईआर के दौरान विपक्ष के फैलाये गए भ्रम का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने बिहार मे इसे लेकर अनर्गल आरोप लगाए और जनता ने उन्हें जवाब दिया। इसी प्रकार यूपी मे भी पूरी सफलता के साथ यह काम संपादित हुआ जबकि विपक्ष ने इसे लेकर भ्रम फैलाने मे कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

Other Latest News

Leave a Comment